Blog

किसान परेशान सोयाबीन की फ़सल में लगा पीला मोजेक रोग, फसल बर्बाद तहसील में दिया ज्ञापन

किसान परेशान

किसान परेशान सोयाबीन की फ़सल में लगा पीला मोजेक रोग, फसल बर्बाद तहसील में दिया ज्ञापन

राजेश माँझी, एमपी मीडिया पॉइंट

प्रदेश के किसान सोयाबीन की फसल में पीला मोजेक से फसलों नुकसान झेल रहे हैं। साथ ही सरकार से लगातार मदद की गुहार लगा रहे हैं। मंगलवार को इछावर तहसील के ग्राम खेरी के किसानों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया व नारेबाजी करते हुए तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया कि सोयाबीन की फसल बर्बाद हो गई है किसानों को तत्काल राहत राशि दी जाए।

मुआवजा राशि देने की मांग

बता दें कि मध्य प्रदेश में किसान सोयाबीन की फसल को लेकर चिंतित हैं। बारिश थम भी गई, लेकिन अब सोयाबीन की फसल पर पीला मोजेक का खतरा मंडराने लगा है। खेतों में खड़ी सोयाबीन फसल पीली पड़ने लगी है। उसके पत्तों में छेद नजर आने लगे हैं, इससे किसानों की चिंता बढ़ गई है।

सीहोर जिले के इछावर के खेरी गांव के कई किसानों के सोयाबीन के खेत पीला मोजेक रोग से चौपट हो गई है, सोयाबीन की फसल में फल्लियां नहीं लग रही है, जिसके चलते किसान लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। साथ ही प्रदेश सरकार से मुआवजा राशि देने की मांग कर रहे हैं।

किसानों ने लगाई गुहार

किसानों का कहना है कि इस समय हम आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। वहीं, अधिक बारिश होने के कारण सोयाबीन की फसल भी पूरी तरह से चौपट हो रही है। सोयाबीन की फसल में पीला मोजक के चलते फल्ली नहीं लग रही है, जिसको लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर मुख्यमंत्री मोहन यादव से सहायता की गुहार लगाई गई है।

खराब फसल लेकर पहुंचे किसान

किसानों ने तहसील कार्यालय में प्रदर्शन करते हुए खराब फसल अधिकारियों को बताई और कहा कि इस समय किसान आर्थिक नुकसान से परेशान हो रहे हैं। सोयाबीन के पौधे में फल्लियां नहीं आ रही है। महंगे दामों पर लेकर फसल बोई थी, लेकिन अब पौधे सूखने लगे हैं, जिससे किसानों की परेशानियां लगातार बढ़ गई है।

इन किसानों ने सौंपा ज्ञापन

ग्राम खेरी के जनपद सदस्य ज्ञान सिंह वर्मा, मोहित वर्मा, हेमराज वर्मा, कमल सिंह वर्मा, चैन सिंह वर्मा, पप्पू सिंह, महेश वर्मा, मनोहर वर्मा, रमेश वर्मा, राजेश वर्मा, जीवन सिंह, योगेंद्र विश्वकर्मा, हरिप्रसाद वर्मा, शिवचरण वर्मा, रितेश वर्मा, राधेश्याम वर्मा, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button