भाऊखेड़ी तुलाई केंद्र पर किसान परेशान।
धुएं के कारण फसल तुलाई करने में लग रही देरी।
एमपी मीडिया पॉइंट इछावर राजेश माँझी।
अवंतिका वेयरहाउस भाऊखेडी में दो दिन से किसान परेशान है। वह समय से अपनी रबी की फसल गेंहू तुलाई कराने में असमर्थ है। कल शाम को किसान और हम्माल के बीच तुलाई को लेकर भी नोक झोंक हुई थी।किसान की फसल तुलाई में देरी होने के कारण किसान खान पान से भी परेशान है इधर सेमली जदीद के किसान अर्जुन वर्मा द्वारा बताया की मैं कल से परेशान हु।लेकिन अभी तक मेरी ट्राली नही तुल पाई है और मुझे खाना घर से बुलवाना पड़ता है मेरे गांव की दूरी लगभग 22 किलोमीटर होगी।विक्रम पटेल,मुकेश वर्मा,मिथुन वर्मा,अर्जुन वर्मा,आनंद मीणा,जगदीश माँझी आदि मौजूद किसान भी रहे परेशान।
उधर हम्मलो से तुलाई में देरी होने के विषय में बात की तो उनका कहना है की आज लगभग 2,4,रोज से साइड में भूसे में आग लगी है। दो बार दमकल भी आग बुझाने आई इसके बाद अभी भी उसमे धुआ निकल रहा है जिससे आंखो में जलन के कारण तुलाई करने में देरी हो रही है।इस ओर जिम्मेदार आधिकारी,कर्मचारी को ध्यान देना चाहिए ताकि भविष्य में इस प्रकार की शिकायत किसानों द्वारा ना हो ओर समय से तुलाई हो सके।