खजूरियाघेंघी/इछावर : पटवारी आए और खानापूर्ति कर चले गए, ग्रामीणों की मांगें रहीं यथावत, बनाया पंचनामा..
इछावर

खजूरियाघेंघी/इछावर : पटवारी आए और खानापूर्ति कर चले गए,
ग्रामीणों की मांगें रहीं यथावत, बनाया पंचनामा..
इछावर, 25 जून 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
ग्राम पंचायत खजूरियाघेंघी के लोगों की समस्याओं का मंगलवार को भी कोई निराकरण नहीं हो पाया। नायब तहसील दार को शिकायती आवेदन सौंपने के बाद सिर्फ इतना हो पाया कि क्षेत्र के हल्का पटवारी अमरजीत खजूरियाघेंघी पहुंचे और उन्होने मौके पर ग्रामीणों से बातचीत की। और पंचनामा देखकर वापस चले गए।
ग्रामीणों ने पंचनामा तैयार कर पटवारी को सौंप दिया जिसमें कहा गया है कि गांव की गौचर भूमि पर जिन लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है उसे हटाया जाए। मांगलिक भवन के आसपास खसरा नं. 350 पर जो अतिक्रमण है उसे हटाकर भूमि का सीमांकन किया जाए।
गांव के धार्मिक स्थल श्रीगुरु महाराज मंदिर की भूमि खसरा नं.-332/1..में लगभग (0.089) का एरिया है जिसपर अतिक्रमण कर लिया गया है। उसे क्बजामुक्त करा कर ग्रामीणों के सुपुर्द किया जाए, साथ ही सीमांकन किया जाए।
ग्रामीण सुरेंद्रसिंह,लखनसिंह,राम प्रसाद,देवकरण,गुलाबसिंह,देवसिंह,हरिनारायण सिंह,देवचरण,पदमसिं,उदयसिंह,रामसिंह आदि ने बताया कि गांव में चौतरफा अतिक्रमणों की बाढ़ है। पंचायत की लापरवाही के चलते लोग परेशान हैं। इछावर तहसील कार्यालय पहुंचकर पिछले दिनों नायब तहसीलदार साहब को भी उक्त हालात से अवगत कराया था..उन्होने मंगलवार को मौके पर पहुंचने की बात कही थी लेकिन वे नहीं आए। समस्याओं का समाधान फिर लंबित हो गया। अब प्रशासन के उच्चाधिकारियों से मांग है कि वे हस्तक्षेप कर हमारे गांव की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराएं।