Blog

श्री राठौर क्षत्रिय समाज सीहोर के चुनाव संपन्न

रामचंद्र राठौर ( बाबा ) निर्विरोध अध्यक्ष बने

राठौर क्षत्रिय समाज सीहोर के चुनाव सम्पन्न रामचंदर राठौर (बाबा) निर्विरोध अध्यक्ष चुने गये ।
———————————————
सीहोर। विगत दिवस राठौर क्षत्रिय समाज सीहोर के चुनाव राठौर धर्मशाला सीहोर में सम्पन्न हुये। जिसमें सर्वप्रथम राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर के चित्र पर माला एवं दीप प्रज्विलित की गई। इस अवसर पर समाज के सभी दान दाताओं का स्वागत किया गया । तत्पश्चात समाज द्वारा गठित चुनाव समिति प्रमुख श्री राजेश राठौर, डॉ. पूरन सिंह, प्रमोद राठौर, अर्जुन राठौर, अजय राठौर को चुनाव सम्पन्न कराने हेतु अधिकृत किया गया।
समाज द्वारा गठित चुनाव समिति के नियम एवं शर्तो पर अध्यक्ष पद हेतू हरीश राठौर (मंडी) द्वारा सर्वप्रथम श्री रामचन्द्र राठौर (बाबा) का नाम प्रस्तावित किया गया जिसका समर्थन श्री जितेन्द्र राठौर द्वारा किया समिति द्वारा दूसरे नाम हेतू कुछ समय का अवकाश दिया गया परंतु दूसरा नाम नही आय इस स्थिति में चुनाव समिति द्वारा निधारित समय अवधि के पश्चात श्री रामचंद्र राठौर का नाम सर्व सम्मति से अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया। सभी समाज बंधु एवं युवाओ ने गर्म जोशी से हाथ उठाकर समर्थन किया ।
राठौर समाज की ओर से जानकारी देते हुए चल समारोह समिति के अध्यक्ष हरीश राठौर ने बताया कि इस अवसर पर राठौर क्षत्रिय समाज के निवृतमान अध्यक्ष सतीष राठौर ने विगत कार्यकाल की उपलब्धियो पर प्रकाश डालते हुये राम जानकी मंदिर निर्माण एवं अन्य उपलब्धियो का उल्लेख किया कोषाध्यक्ष श्री दिलीप राठौर द्वारा आय व्यय पत्रक प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर श्री संतीष राठौर श्री जितेन्द्र राठौर, श्री राजेश राठौर, डॉ भरत आर्य, श्री चम्पालाल जी, श्री राजेन्द्र खेरटिया, डॉ. पुरन सिंह, अशोक राठौर, हरीश राठौर, प्रमोद राठौर, अजय राठौर, सुरेन्द्र राठौर, हिरदेश राठौर, श्रीमति गीता देवी राठौर, सन्तोष राठौर, जितेन्द्र राठौर, अकुरं राठौर, दीपांशु राठौर, प्रिंस राठौर, विवेक राठौर, अखिलेश राठौर पार्षद अर्जुन राठौर, कमलेश राठौर, मनोज राठौर एवं बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु, उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन महामंत्री जितेन्द्र राठौर एवं आभार प्रदर्शन अर्जुन राठौर द्वारा किया गया ।

Related Articles

Back to top button