Blog

कक्षा 10 और 12वीं की परीक्षाएँ 15 फरवरी 2025 से प्रारंभ होंगी

कक्षा 10 और 12वीं की परीक्षाएँ 15 फरवरी 2025 से प्रारंभ होंगी

एमपी मीडिया पॉइंट 

सीहोर,10 फरवरी,2025

 

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2024 की परीक्षा के परिणाम घोषित करते समय, सीबीएसई कि 2025 में कक्षा X और XII की परीक्षाएँ 15 फरवरी 2025 से प्रारंभ होंगी। तदनुसार, स्कूलों से कक्षा X और XII के लिए उम्मीदवारों की सूची में छात्रों द्वारा चुने गए विषयों के आधार पर, सीबीएसई ने 15 फरवरी 2025 से निर्धारित परीक्षाओं के लिए डेटशीट तैयार की है। डेटशीट तैयार कर आवशयक बिदु निर्धाति किये गये है। दोनों कक्षाओं में एक छात्र द्वारा आम तौर पर लिए जाने वाले दो विषयों के बीच पर्याप्त अंतराल दिया गया है।

 

परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए प्रवेश परीक्षाओं की तिथि को ध्यान में रखा गया है तथा प्रवेश परीक्षाओं से काफी पहले परीक्षाएं पूरी करने का प्रयास किया गया है। इससे विद्यार्थियों को बोर्ड तथा प्रवेश परीक्षाओं के लिए बेहतर समय प्रबंधन में मदद मिलेगी। मूल्यांकन के दौरान सभी विषयों के शिक्षक एक साथ तथा अधिक समय तक स्कूल से दूर नहीं रहेंगे। 40,000 से अधिक विषय संयोजनों को ध्यान में रखते हुए डेटशीट तैयार की गई है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि एक विद्यार्थी द्वारा प्रस्तावित दो विषयों की परीक्षाएं एक ही तिथि पर न हों।

 

परीक्षाएं प्रातः 10.30 बजे (भारतीय समयानुसार) शुरू होंगी

 

परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि परीक्षाएं प्रातः 10.30 बजे (भारतीय समयानुसार) शुरू होंगी पहली बार डेटशीट, परीक्षा शुरू होने से पहले जारी की गई है। साथ ही, परीक्षा-2024 की डेटशीट जारी करने की तिथि से तुलना करें! यह विद्यालयों द्वारा समय पर एलओसी भरने के कारण संभव हो सका है। डेटशीट के जल्दी जारी होने से विद्यार्थीयों को लाभ होंगा। छात्र अपनी परीक्षा की तैयारी पहले से ही शुरू कर सकेंगे, जिससे उन्हें परीक्षा की चिंता से उबरने और परीक्षाओं में अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के परिवार और शिक्षक परीक्षा की तिथियों और मूल्यांकन कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए गर्मी की छुट्टियों के दौरान अपने भ्रमण योजना बना सकेंगे। शिक्षक लंबे समय तक अपने स्कूल से दूर नहीं रहेंगे, इसलिए गैर-बोर्ड कक्षाओं की पढ़ाई बाधित नहीं होगी। छात्रों द्वारा आमतौर पर दिए जाने वाले विषयों की दो परीक्षाओं के बीच दिया जाने वाला समय अंतराल काफी पर्याप्त है, और डेटशीट में अगले विषय की परीक्षा के लिए बेहतर तैयारी में भी मदद करेगा। डेटशीट को सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in से एक्सेस और डाउनलोड किया जा सकता है

राजेश शर्मा

राजेश शर्मा मप्र से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के हिंदी दैनिक अख़बारों- दैनिक भास्कर नवभारत, नईदुनिया,दैनिक जागरण,पत्रिका,मुंबई से प्रकाशित धर्मयुग, दिनमान के पत्रकार रहे, करीब पांच शीर्ष इलेक्ट्रॉनिक चैनलों में भी बतौर रिपोर्टर के हाथ आजमाए। वर्तमान मे 'एमपी मीडिया पॉइंट' वेब मीडिया एवं यूट्यूब चैनल के प्रधान संपादक पद पर कार्यरत हैं। आप इतिहासकार भी है। श्री शर्मा द्वारा लिखित "पूर्वकालिक इछावर की परिक्रमा" इतिहास एवं शोध पर आधारित है। जो सीहोर जिले के संदर्भ में प्रकाशित पहली एवं बेहद लोकप्रिय एकमात्र पुस्तक में शुमार हैं। बीएससी(गणित) एवं एमए(राजनीति शास्त्र) मे स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने के पश्चात आध्यात्म की ओर रुख किए हुए है। उनके त्वरित टिप्पणियों,समसामयिक लेखों,व्यंगों एवं सम्पादकीय को काफी सराहा जाता है। सामाजिक विसंगतियों, राजनीति में धर्म का प्रवेश,वंशवाद की राजसी राजनिति जैसे स्तम्भों को पाठक काफी दिलचस्पी से पढतें है। जबकि राजेश शर्मा खुद अपने परिचय में लिखते हैं कि "मै एक सतत् विद्यार्थी हूं" और अभी तो हम चलना सीख रहे है..... शैलेश तिवारी

Related Articles

Back to top button