Blog

जिला कांग्रेस कमेटी सीहोर का आव्हान- चलो भोपाल…

घेराव

जिला कांग्रेस कमेटी सीहोर का आव्हान- चलो भोपाल…

मध्यप्रदेश वासियों के सम्मान में, किसान कांग्रेस मैदान में
विधानसभा का कल सोमवार‌ को करेंगे घेराव

सीहोर,09मार्च2025
एमपी मीडिया पॉइंट

विधानसभा चुनाव 2023 के भाजपा बचन पत्र में मोदी गारंटी, मध्यप्रदेश भाजपा की गारंटी 1 बर्ष में एक भी पूर्ण ना करने के खिलाफ मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जीतू पटवारी , मध्यप्रदेश के प्रभारी हरीश चौधरी साहित प्रदेश के वरिष्ठ नेताओ की उपस्थिति में हमारे अपने जिले के नवनियुक्त किसान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र चौहान के नेतृत्व में विधानसभा का घेराव किया जा रहा है जिसमें सीहोर जिले के सभी कांग्रेसजन एवं आमजन अधिक से अधिक संख्या में रंग महल चौराहा भोपाल पहुंच कर घेराव कार्यक्रम को सफल बनाएं ।
सरकार से प्रमुख मांगे –
👉.लाडली बहनों को प्रति माह 3000 रूपये के लिए।…
👉.गैस सिलेंडर 450 रूपेये में
👉.गेहू 2700रुपये प्रति क्विंटल के लिए….…
👉 धान 3100 रूपये प्रति क्विंटल के लिए….
👉. सोयाबीन रु 6000 प्रति क्विंटल के लिए……

नोट- जिन किसानो के सोयाबीन, धान कम कीमत पर बिक गये उन्हें भावतंर के माध्यम से उपरोक्त हिसाब से कीमत दी जाए
👉.किसानो को यूरिया, डीएपी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो , एवं यूरिया, डीएपी तथा कीटनाशक दवाओं कि कीमत कम हो
👉.किसानो को बिजली पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो एवं अघोषित कटोती ना हो।
👉.कृषि उपकरणों में सब्सिडी कि व्यवस्था हो
👉.डीजल, पेट्रोल के टेक्स कम करके कीमत कम हो
👉. बेरोज़गारो को रोजगार उपलब्ध कराएं । एवं अन्य मांगों के लिए जो विधानसभा चुनाव में मोदी गारंटी के तहत वादा किया था।
इस अवसर पर समस्त ब्लॉक कांग्रेस कमेटी,
युवा कांग्रेस,एनएसयुआई, महिला कांग्रेस, सेवादल, किसान कांग्रेस, अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जाति, जनजाती प्रकोष्ठ आईटी सेल सहित समस्त विभाग एवं प्रकोष्ठ जिला कांग्रेस कमेटी, समस्त कार्यकर्ताओं,वरिष्ठ कांग्रेसजन, पदाधिकारी गण से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में भोपाल चलने का कष्ट करें।
सीहोर के कांग्रेसजन जिला कांग्रेस कार्यालय मे 9 बजे एकत्रित होकर भोपाल रवाना होंगे।

Related Articles

Back to top button