Blog

भैरुंदा एवं इछावर थानांतर्गत चोरी के आरोपी पुलिस की गिरफ्त में…

क्राइम रिपोर्ट

हाइलाइट्स

भैरुंदा पुलिस ने दुकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह का किया खुलासा,

आरोपीगण ने दुकान से किराना समान एवं नगदी किया था चोरी,

तीन आरोपीगण गिरफ्तार कर चोरी का मशरूका, नगदी रुपए एवं घटना में प्रयुक्त वाहन कीमत करीबन 1,50000/ का मशरूका जप्त,

आरोपीगण द्वारा इछावर थाना क्षेत्र में की गई चोरी करना भी किया स्वीकार,

मिल बांटकर खाते थे चोरी का माल,

भैरुंदा एवं इछावर थानांतर्गत चोरी के आरोपी पुलिस की गिरफ्त में…

भैरुंदा/इछावर, 22 अगस्त 2025
एमपी मीडिया पॉइंट

फरियादी रामदिन जायसवाल पिता मांगीलाल जायसवाल उम्र 44 साल निवासी सिंहपुर थाना भैरुंदा ने ने रिपोर्ट किया कि 22 जुलाई 2025 को रात्रि मे करीबन 10.00 बजे से सुबह के बीच अज्ञात चोरों द्वारा इसकी किराना दुकान के गेट का ताला तोड़कर किराना दुकान मे रखी माधुरी कंपनी के तेल कुप्पे, गुडरिक चाय के पैकेट, कच्ची सुपारी, राजश्री के पैकेट, कमला पंसद के पैकेट, लक्स साबुन एवं लाईफबाय साबुन की पेटी, बीडी बिंडल, कैमरे का डीवीआर, अन्य काफी सामग्री एवं गल्ले मे रखे नगदी कुल 15000/- रुपये कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गए।

चोरी की इस घटना को पुलिस गंभीरता से लिया क्योंकि क्षेत्र में कुछ माह से चोरी-नकबजनी की वारदातों इज़ाफा हो रहा था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीओपी रोशन कुमार जैन के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक घनश्याम दांगी के नेतृत्व में टीम गठित की गई।

पहले तो पुलिस की टीम द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी केमरे खंगाले गए एवं साइबर सेल सीहोर से तकनीकी सहायता प्राप्त की गई। आरोपीगण को चिन्हित कर मुखबितंत्र को सक्रिय किया गया।
मुखबिर सूचना के आधार पर दिनांक 20 अगस्त 2025 को संदेही गोलू उर्फ हेमन्त मीणा पिता रमेश मीणा उम्र 25 साल, 02. अजय पिता रमेश मीणा उम्र 24 साल 03. राहुल मीणा पिता मान सिंह मीणा उम्र 28 साल निवासीगण कनेरिया थाना इछावर जिला सीहोर को लाड़कुई से हिरासत में लेकर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई। जिन्होने अपना जुर्म करना स्वीकार किया गया एवं स्वीकारोक्ति पश्चात आरोपीगण के कब्जे से चोरी किए गए किराना सामग्री, नगद रुपए एवं घटना में प्रयुक्त दो पहिया वाहन कुल कीमत करीबन 1,50000/ रुपए का मशरूका जप्त किया गया।

खासबात यह कि आरोपीगण द्वारा पूछताछ में इछावर थाना क्षेत्र में भी चोरी की वारदात करना स्वीकार गया है जिसकी थाना इछावर को सूचना दी गई जिनके द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।
गिरफ्तार शुदा आरोपीगण को  न्यायालय पेश कर उपजेल भैरुंदा मे दाखिल किया गया।

ये नामधारी हैं चोर

01.गोलू उर्फ हेमन्त मीणा पिता रमेश मीणा उम्र 25 साल
02.अजय पिता रमेश मीणा उम्र 24 साल
03.राहुल मीणा पिता मान सिंह मीणा उम्र 28 साल निवासीगण ग्राम कनेरिया थाना इछावर

मिलिजुल कर करते थे चोरी के माल का हिस्सा-बांटा

आरोपीगण रात्रि मे रेकी कर सूनी दुकान का ताला तोडकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।
तीनों आरोपीगण में से आरोपी हेमंत उर्फ गोलू एवं राहुल मीणा दुकान का ताला तोड़कर दुकान में अन्दर घुसे थे एवं आरोपी अजय बाहर निगरानी रख रहा था। आरोपीगण द्वारा चोरी का सामान आपस में बांट लिया था। आरोपी राहुल किराना दुकान चलाता हैं जिसके द्वारा ज्यादातर सामग्री अपने पास रखी थी।

इस पूरी कार्रवाई में सब इंस्पेक्टर सुंदरलाल सरयाम, प्रआर दिनेश जाट, आरक्षक प्रकाश नर्रे, आरक्षक आनन्द गुर्जर, आरक्षक बसन्त मीणा, आरक्षक विश्वास सीराम, आर रविन्द्र मेहर एवं साइबर सेल सीहोर की भूमिका उल्लेखनीय रही।

राजेश शर्मा

राजेश शर्मा मप्र से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के हिंदी दैनिक अख़बारों- दैनिक भास्कर नवभारत, नईदुनिया,दैनिक जागरण,पत्रिका,मुंबई से प्रकाशित धर्मयुग, दिनमान के पत्रकार रहे, करीब पांच शीर्ष इलेक्ट्रॉनिक चैनलों में भी बतौर रिपोर्टर के हाथ आजमाए। वर्तमान मे 'एमपी मीडिया पॉइंट' वेब मीडिया एवं यूट्यूब चैनल के प्रधान संपादक पद पर कार्यरत हैं। आप इतिहासकार भी है। श्री शर्मा द्वारा लिखित "पूर्वकालिक इछावर की परिक्रमा" इतिहास एवं शोध पर आधारित है। जो सीहोर जिले के संदर्भ में प्रकाशित पहली एवं बेहद लोकप्रिय एकमात्र पुस्तक में शुमार हैं। बीएससी(गणित) एवं एमए(राजनीति शास्त्र) मे स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने के पश्चात आध्यात्म की ओर रुख किए हुए है। उनके त्वरित टिप्पणियों,समसामयिक लेखों,व्यंगों एवं सम्पादकीय को काफी सराहा जाता है। सामाजिक विसंगतियों, राजनीति में धर्म का प्रवेश,वंशवाद की राजसी राजनिति जैसे स्तम्भों को पाठक काफी दिलचस्पी से पढतें है। जबकि राजेश शर्मा खुद अपने परिचय में लिखते हैं कि "मै एक सतत् विद्यार्थी हूं" और अभी तो हम चलना सीख रहे है..... शैलेश तिवारी

Related Articles

Back to top button