सीहोर : वन्य जीवों के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है पेयजल,नरवाई जला ने वाले 111 किसानों पर लाखों रुपये का अर्थदंड
सीहोर के प्रशासनिक समाचार...

वन्य जीवों के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है पेयजल
सीहोर, 19, अप्रैल 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
वन्य जीवों के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है शीतल पेयजल
राज्य शासन के निर्देशानुसार प्रदेश के साथ ही सीहोर जिले मे 30 मार्च से 30 जून तक जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिले भर में जल संरक्षण से संबंधित अनेक गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। डीएफओ मगनसिंह डाबर ने बताया कि वन विभाग द्वारा जिले के वन क्षेत्रों मे वन्यजीवों के लिए बनाए गए जल स्त्रोतों की सफाई कर पानी के टैंकरों के माध्यम से शीतल पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है, ताकि ग्रीष्मकाल में वन्यजीवों को शीतल पेयजल मिल सके और उन्हें पानी के लिए न भटकना पड़े। इसके साथ ही वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा वन क्षेत्रों में पोखर, नालों, छोटी नदियों सहित अन्य जल स्त्रोतों की सफाई भी की जा रही है।
नरवाई जला ने वाले 111 किसानों पर लाखों रुपये का अर्थदंड
जिले में नरवाई जलाने की घटनाओं की रोकथाम के लिए कलेक्टर बालागुरू के. ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। कलेक्टर के निर्देश पर जिले में नरवाई जलाने की रोकथाम के लिए नरवाई जलाने पर बुधनी एसडीएम डीएम तोमर द्वारा अनुभाग के 43 किसानों पर 2,17,500 रूपये तथा भैरूंदा एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी द्वारा भैरूंदा अनुभाग के 68 किसानों पर 3,72,500 रूपये का अर्थदंड लगाया जा चुका है। कलेक्टर बालागुरू के. द्वारा जारी निर्देशानुसार जिले में नरवाई जलाने की रोकथाम के लिए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी करने के पश्चात भी किसानों द्वारा नरवाई जलाने की घटनाएं सामने आ रही हैं, जो कि वातावरण, मिट्टी की संरचना एवं पोषक तत्वों तथा उर्वरा शक्ति के लिए नुकसानदायक है।