6 हजार की आबादी वाले भाऊखेड़ी में जर्जर शेड के नीचे अंतिम संस्कार
एमपी मीडिया पॉइंट इछावर राजेश माँझी
तहसील के सबसे बड़ा गांव भाऊखेड़ी। यहां की आबादी करीब 6 हजार है। लेकिन अंतिम संस्कार के लिए मुक्तिधाम में व्यवस्था नहीं है। शेड जर्जर हो चुका है। जिसके गिरने का डर हमेशा यहां पहुंचने वाले लोगों को रहता है। इसके बावजूद भी ग्राम पंचायत इस और कोई ध्यान नहीं देती है। इस संबंध में पंचायत के उप सरपंच राजेश बनासिया ने बताया की पिछले दो साल में ग्राम पंचायत में तीन सचिव आए और चले गए जो भी नया सचिव यहां आता उससे सबसे पहला काम मुक्तिधाम के जीणोंद्धार के बारे में ही प्रस्ताव बनाने का कहा जाता है। मगर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है। वहीं सचिव श्यामलाल वर्मा ने बताया कि मुक्तिधाम का टीन शेड जर्जर हो चुका है। उसको कार्य योजना में जोड़ने की तैयारी की जा रही है।