Blog

इछावर: ग्राम पंचायत मुवाड़ा के भ्रष्टाचार हुए उजागर, ग्रामीणों का कथन नही मिल रहा सरकारी योजनाओं का कोई लाभ

पंचायत की लापरवाही

इछावर: ग्राम पंचायत मुवाड़ा के भ्रष्टाचार हुए उजागर, ग्रामीणों का कथन नही मिल रहा सरकारी योजनाओं का कोई लाभ

पंचायत की अनदेखी

राजेश माँझी इछावर,एमपी मीडिया पॉइंट

इछावर जनपद के अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मुवाडा के हाल बेहाल है। ग्रामीण सरकारी योजनाओं से लाभान्वित नही हो पा रहे है। ग्रामीणों का कहना है की पंचायत सचिव और सरपंच लापरवाही और मनमानी के चलते शासन की योजनाओ का लाभ नहीं मिल पा रहा।

ग्रामीण ईश्वर सिंह, कमल सिंह आदि ने बताया कि पंचायत के ताले सिर्फ साल में 2 बार खुलते हैं एक 26 जनवरी को और दूसरा 15 अगस्त को बाकी पंचायत सचिव दिनेश कुमार की सरपंच से मिलीभगत के कारण कुछ भी ग्राम में नही होता। यह सब राजनैतिक इशारों पर चल रहा है।

वही ग्रामीण धनपाल बघेल ने बताया की 2 साल से पंचायत नही खुल रही है। कई बार शिकायतों के बावजूद भी विभिन्न कारणों के चलते दोषी पंचायत कर्मियो के खिलाफ अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हो पाई। जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।

हम बताते हैं कि आप देखिए मुवाड़ा से श्मशान घाट की हालत फिर ग्रामीण एमपी मीडिया पॉइंट की टीम को लेकर मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों के अनुसार बताए पूरे मामले को नजदीक से ट्रेस किया और पाया कि वास्तव में ग्रामीणों का कहना सही है। मौके पर पंचायत के मैन गेट को देखा तो पता चला की वहा ढेर सारा चारा खड़ा था और कचरा जमा था जिससे पता चलता है की कई दिनो से पंचायत नही खुली गई है। वही जब श्मशान में जाकर देखा तो पता चला चारो ओर खरपतवार दिख रहा था। बिलकुल साफ सफाई नही थी। हमेशा कीड़े कांटो का श्मशान में डर बना रहता है।

अगर बात की जाए सरकार के स्वच्छता अभियान की तो वह भी सड़को और गलियों से गायब है। बताया जाता है कि इस अभियान को सुचारू रुप से संचालित करने के लिए सरकार द्वारा लाखों रुपए दिए गए लेकिन मौके पर किसी तरीके का कोई भी स्वच्छता को लेकर सही दृश्य सामने नहीं आए। सड़को पर गन्दगी नालियों में सड़ा गला रुका पानी और उससे आने वाली दुर्गन्ध से ग्रामीण परेशान है यहां पर भी उनका कहना है कि पैसे पंचायत निगल गई और हम जहां थे वहीं रुक गए। ऐसे में हम सरकार से और सरकार के अधिकारियों से मांग करते हैं की हमे समस्याओं से निजात दिलाई जाएं और दोषी पंचायत कर्मियो के खिलाफ कार्यवाही की जाए।

यह कहते है अधिकारी

इस सम्बंध में जब सीईओ शिवानी मिश्रा जनपद पंचायत इछावर से बात की गई तो उन्होने कहा आज और कल अवकाश का दिन है। मैं सोमवार को पूरे मामले को लेकर जॉच कराते हुए उचित कार्यवाही करुंगी।

Related Articles

Back to top button