भैरुंदा में तिरंगा यात्रा आयोजन कल गुरुवार को, व्यापक पैमाने पर तैयारियां जारी, नपं अध्यक्ष ने की सफल बनाने की अपील
तिरंगा यात्रा

भैरुंदा में तिरंगा यात्रा आयोजन कल गुरुवार को, व्यापक पैमाने पर तैयारियां जारी, नपं अध्यक्ष ने की सफल बनाने की अपील
भैरुंदा, 13 अगस्त 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
स्वतंत्रता दिवस के ठीक एक दिन पूर्व यानि कल गुरुवार 14 अगस्त को भव्य तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। इस आयोजन की व्यापक पैमाने पर तैयारियां जारी हैं।
नगर परिषद भैरुंदा के अध्यक्ष मारुति शिशिर ने बताया कि गुरुवार को दोपहर 1:00 बजे आजादी के अमृत महोत्सव अवसर पर विशाल “तिरंगा यात्रा” कृषि उपज मंडी प्रांगण से आरंभ होगी जो नगर के प्रमुख मार्गों से होकर शा. हाईस्कूल पहुंचेगी और वहीं यात्रा का समापन होगा।
मारुति शिशिर ने सभी नगरवासियों से यात्रा में शामिल होने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि हम पारिवारिक एवं सामाजिक रुप से तो कई उत्सव मनाते रहते हैं लेकिन यह आजादी का अमृत महोत्सव है इसलिए पूरे उत्साह के साथ मनाना हमारा फर्ज़ बनता है।
बता दें कि प्रशासन ने भी तिरंगा यात्रा को लेकर शहर में व्यापक इंतजामात किए हैं।