निजी पैथोलॉजी, सोनोग्राफी और एक्स रे केंद्रों की मनमानी पर रोक लगाने की मांग को लेकर कांग्रेस ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
कांग्रेस ने सौपा ज्ञापन
निजी पैथोलॉजी, सोनोग्राफी और एक्स रे केंद्रों की मनमानी पर रोक लगाने की मांग को लेकर कांग्रेस ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
सीहोर, एमपी मीडिया पॉइंट
निजी पैथोलॉजी, सोनोग्राफी और एक्स रे केंद्रों की मनमानी को लेकर कांग्रेस जनों ने जिला कांग्रेस के पूर्व महासचिव पंकज शर्मा के नेतृत्व में कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर डिप्टी कलेक्टर सुधीर कुशवाह को ज्ञापन सौंपा।
पूर्व महासचिव ने बताया कि सीहोर में बिना नियम-कायदे के जगह-जगह खुले पैथोलॉजी, सोनोग्राफी और एक्स रे केंद्रों की मनमानी और अनियमितताओं की तरफ प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराया है। ये जांच केंद्र गरीब जनता से मनमानी फीस वसूलते हैं और लोगों को मजबूरी में इनके पास जाना पड़ता है।
क्योंकि, सरकारी अस्पताल में सोनोग्राफी सहित कई तरह की जांचों की व्यवस्था नहीं है। कई पैथोलॉजी केंद्रों में विशेषज्ञ पैथोलाजिस्ट नहीं हैं तो वहीं कई सोनोग्राफी केंद्र ऐसे हैं जहां विशेषज्ञ रेडियोलॉजिस्ट नहीं हैं। कई एक्स रे केंद्रों में भी मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं। इसके बावजूद इनका संचालन किया जा रहा है और मनमाने दामों पर जांच कर आम जनता को लूटा जा रहा है।
पंकज शर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन से तत्काल जनहित में ऐसे सभी जांच केंद्रों की जांच स्वास्थ्य विभाग से करवाकर इनकी मनमानी पर रोक लगानी चाहिए और नियम तोड़ने वाले जांच केंद्रों के संचालकों पर कड़ी कार्रवाई करना चाहिए।
इस दौरान नरेंद्र खंगराले, कुतुबुद्दीन शेख, आरती खंगराले, दीपक सोनकर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित रहे।