Blog

सीहोर(मध्यप्रदेश) : कांग्रेस नेताओं के खिलाफ E D की कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन कांग्रेस नेताओं ने जमकर किया प्रदर्शन,

प्रदर्शन

कांग्रेस नेताओं के खिलाफ E D की कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन कांग्रेस नेताओं ने जमकर किया प्रदर्शन,

कहा- मोदी की केंद्र सरकार का रवैया निंदनीय है।

सीहोर, 16 अप्रैल 2025
एमपी मीडिया पॉइंट

11 साल पुराने नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के विरुद्ध प्रवर्तन निदेशालय(E D) द्वारा चार्जशीट पेश किए जाने के मामले में तूल पकड़ लिया है।
कांग्रेस द्वारा इसे केंद्र कि भाजपा सरकार द्वारा जानबूझकर बदले की कार्रवाई बताया जा रहा है।
इस सिलसिले में आज पूरे देश में जिला मुख्यालय पर कांग्रेस पार्टी द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया।
सीहोर जिला मुख्यालय पर कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं तहसील चौराहे पर एकत्रित हुए।  फिर नारेबाजी करते हुए जुलूस की शक्ल में तहसील कार्यालय पहुंचे एवं तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
कांग्रेसियों द्वारा नारे लगाए जा रहे थे
“मोदी तेरी ताना शाही नहीं चलेगी”,
“मोदी जब-जब डरता है, ई.डी. को आगे करता है”,
कार्यकर्ता अपने हाथ में कांग्रेस के झंडे E D और भाजपा के गठजोड़ को दर्शाते हुए झंडे लेकर नारे लगाते हुए चल रहे थे।
प्रदर्शन में मुख्य रूप से प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी सदस्य डा. बालवीर तोमर, ए.आई.सी.सी .मेंबर हरपाल ठाकुर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष गुलाब बाई ठाकुर, नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष विवेक राठौर, सीहोर शहर कांग्रेस अध्यक्ष निशांत सिंह, पूर्व पार्षद घनश्याम यादव,
आष्टा से जितेंद्र शोभा खेड़ी, कमल सिंह चौहान, देवराज परमार, चेतन दरबार, इछावर से बलवान पटेल, घनश्याम मीणा, मनोज पवार, सोंडा से संतोष वर्मा, अहमदपुर से देवी सिंह तंवर, श्यामपुर से रामनारायण शर्मा,कांग्रेस नेता प्रीतम दयाल चौरसिया, राजाराम कसोटिया,के.के. रिछारिया, राजेंद्र वर्मा, राकेश वर्मा, सुनील दुबे, आशीष गहलोत,पवन राठौर, सुरेश राठौर बाबा, पंकज शर्मा,कमलेश चांडक, राजकुमार तुलसी राठौर, मनीष मेवाड़ा, सर्वेश व्यास, लकी सक्सेना, मुस्तफा अंजुम, माजीद अंसारी, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

राजेश शर्मा

राजेश शर्मा मप्र से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के हिंदी दैनिक अख़बारों- दैनिक भास्कर नवभारत, नईदुनिया,दैनिक जागरण,पत्रिका,मुंबई से प्रकाशित धर्मयुग, दिनमान के पत्रकार रहे, करीब पांच शीर्ष इलेक्ट्रॉनिक चैनलों में भी बतौर रिपोर्टर के हाथ आजमाए। वर्तमान मे 'एमपी मीडिया पॉइंट' वेब मीडिया एवं यूट्यूब चैनल के प्रधान संपादक पद पर कार्यरत हैं। आप इतिहासकार भी है। श्री शर्मा द्वारा लिखित "पूर्वकालिक इछावर की परिक्रमा" इतिहास एवं शोध पर आधारित है। जो सीहोर जिले के संदर्भ में प्रकाशित पहली एवं बेहद लोकप्रिय एकमात्र पुस्तक में शुमार हैं। बीएससी(गणित) एवं एमए(राजनीति शास्त्र) मे स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने के पश्चात आध्यात्म की ओर रुख किए हुए है। उनके त्वरित टिप्पणियों,समसामयिक लेखों,व्यंगों एवं सम्पादकीय को काफी सराहा जाता है। सामाजिक विसंगतियों, राजनीति में धर्म का प्रवेश,वंशवाद की राजसी राजनिति जैसे स्तम्भों को पाठक काफी दिलचस्पी से पढतें है। जबकि राजेश शर्मा खुद अपने परिचय में लिखते हैं कि "मै एक सतत् विद्यार्थी हूं" और अभी तो हम चलना सीख रहे है..... शैलेश तिवारी

Related Articles

Back to top button