देवरों ने भाभी को नांदनेर नर्मदा पुल से नीचे फेका,पति की जमानत के नाम पर ले गए थे साथ,आधा किलोमीटर तैरकर महिला ने बचाई जान
आपबीती

देवरों ने भाभी को नांदनेर नर्मदा पुल से नीचे फेका,पति की जमानत के नाम पर ले गए थे साथ,आधा किलोमीटर तैरकर महिला ने बचाई जान
शिवराज सिंह राजपूत, एमपी मीडिया पॉइंट
एमपी के सीहोर जिले के बुधनी में देवरों ने अपनी भाभी को नादनेर नर्मदा पुल से नीचे पानी में फेंक दिया। महिला ने आधा किलोमीटर तैर कर पास के ग्राम ढाना पहुंचकर बचाई अपनी जान महिला के अनुसार उसके घर में थोड़ा सा झगड़ा हो गया था। जिसको लेकर महिला की सास और देवर ने उसके पति को जेल भिजवा दिया था। महिला को पति की जमानत कराने का बोलकर साथ में लेकर आया देवर कुछ देर चलने के बाद अन्य दो और देवर रास्ते में मिल गए। कुछ दूर एक ही बाइक पर सवार होकर चलते रहे। कुछ देर के बाद एक देवर रास्ते में उतर गया बाकी दो देवर महिला को लेकर नांदनेर नर्मदा पुल पर ले आए. वहां पर लाने के उपरांत महिला को नर्मदा पुल से नीचे पानी में फेंक दिया और वहा से चले गए। जैसे तैसे महिला ने तैर कर नर्मदा किनारे के गांव ढाना पहुंचकर अपनी जान बचाई। वहीं पर महिला रात रुकी और वहीं पर पहनने के कपड़े लिए सुबह आकर वीडियो के माध्यम से अपनी आप बीती सुना रही है। इस मामले में अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं हो सकी है। घटना शनिवार की बताई जा रही है।पूरा मामला बुधनी तहसील के शाहगंज थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।