Blog

कलेक्टर सिंह ने की विभागीय गतिविधियों तथा समय सीमा वाले पत्रों की समीक्षा

निर्देश

कलेक्टर सिंह ने की विभागीय गतिविधियों तथा समय सीमा वाले पत्रों की समीक्षा

अवैध कॉलोनियों पर रोक लगाने कलेक्टर ने एसडीएम-तहसीलदार को दिए निर्देश

छात्रों की शिकायतों का त्वरित निराकरण कर छात्रवृत्ति शीघ्र भुगतान के दिए निर्देश

सीहोर, एमपी मीडिया पॉइंट
सीहोर,27 मई,2024

जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा समय सीमा वाले विभागीय पत्रों तथा गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा करते हुए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समय सीमा वाले शासकीय पत्रों पर त्वरित कार्यवाही करें और इसकी जानकारी को पोर्टल पर भी दर्ज कराएं। कलेक्टर सिंह ने सीएम हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों तथा निराकरण की स्थिति की विभागवार समीक्षा करते हुए अधिकारियों को प्राथमिकता के साथ जल्द से जल्द शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

बैठक में कलेक्टर सिंह ने भू अर्जन के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन प्रकरणों में कार्यवाही की जानी है उनमें शीघ्र भू अर्जन एवं मुआवजा राशि वितरण की कार्यवाही की जाए ताकि शीघ्र कार्य प्रारंभ हो सके। कलेक्टर श्री सिंह अनुसूचित जनजातीय कार्य विभाग तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि छात्रों की छात्रवृत्ति की शिकायतों का शीघ्र निराकरण कर छात्रों के खाते में राशि स्थानांतरित की जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने विभागों में लंबित अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों के निराकरण हेतु गत बैठक में दिए गए निर्देशों के परिपालन में की गई कार्यवाही की विभागवार जानकारी लेते हुए प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर सिंह ने सभी राजस्व अधिकारियों को मूंग की गिरदावरी तथा सत्यापन के निर्देश दिए। सिंह ने गेंहू उपार्जन का जिन किसानों का भुगतान रहा गया है उनका भुगतान शीघ्र कराने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही उन्होनें सभी एसडीएम तहसीलदार को अवैध कॉलोनियों पर रोक लगाने तथा कॉलोनाईजर के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। सिंह ने सभी विभागों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि भूअर्जन के पश्चात राजस्व अभिलेखों में नामांतरण कराकर विभाग का नाम दर्ज कराएं।

कलेक्टर सिंह ने राजस्व प्रकरणों की समीक्षा के दौरान संतोषजनक प्रगति नही पाए जाने पर रेहटी तहसीलदार भूपेंद्र कैलासिया को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही बैठक में अनुपस्थित मंडी सचिव सीहोर नरेंद्र मेश्राम का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। बैठक में कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, पीएचई, जल संसाधन, विद्युत सहित अन्य विभागों की गतिविधियों की भी समीक्षा की गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी, अपर कलेक्टर वृंदावन सिंह, संयुक्त कलेक्टर वंदना राजपूत, नितिन टाले, आनंद सिंह राजावत, डिप्टी कलेक्टर सुधीर कुशवाह, एसडीएम तत्मय वर्मा, जमील खान, स्वाति मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button