Blog

सोनम ! पहले बेवफा अब कातिल..

सोशल मीडिया पर चल रहा सोनम का गदर

खास बातें

सोनम रघुवंशी गाजीपुर में गिरफ्तार हुई,
सोनम नेपाल भागने की फिराक में थी,
मेघालय पुलिस सोनम से पूछताछ करेगी,
दोनों परिजनों के तोल-मोल के बोल..

मीडिया रिपोर्टस्
गाजीपुर/इंदौर

राजा रघुवंशी हत्याकांड की आरोपित और उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस बीच सूत्रों से बड़ी जानकारी मिली है कि राजा की हत्या के बाद सोनम अपने एक करीबी रिश्तेदार के टच में थी. सोनम रघुवंशी गोरखपुर जाने की फिराक में थी। ऐसा शक है कि सोनम रघुवंशी बाद में गोरखपुर के रास्ते नेपाल जाने के फिराक में थी.

सोनम शिलॉन्ग से वाराणसी आई और फिर वहां से गोरखपुर जाने वाली बस में चढ़ गई. हालांकि वो बीच में उतर गई और गाजीपुर जिले के आंकुशपुर गांव में एक चाय वाले के पास गई, जहां से उसने फोन के जरिए अपने घरवालों से बातचीत की. फिर पुलिस आई और उसे गिरफ्तार कर लिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पिछले एक सप्ताह से सोनम रात में सफ़र कर अपने आप को बचा रही थी, देर रात काफ़ी दूर तक पैदल चलकर सोनम ढाबे पर पहुंची थी. सोनम को कस्टडी में लेने के लिए मेघालय पुलिस गाजीपुर के लिए रवाना हो गई है. सोनम से मेघालय पुलिस पूछताछ करेगी. सूत्रों के मुताबिक सीबीआई भी राजा हत्याकांड की जांच कर सकती है।
गाजीपुर एसपी ने बताया कि आज सुबह सूचना प्राप्त हुई थी. मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा नंदगंज थाना को सूचना दी गई थी कि एक सोनम गुप्ता नाम की महिला है, जो काशी ढाबा, वाराणसी-गोरखपुर एक्सप्रेसवे पर स्थित है, वहां वो है. तो सूचना का संज्ञान लेते हुए एसओ टीम के साथ पहुंचे. वहां उन्होंने सोनम को रिकवर किया और फिर उनका मेडिकल कराया और इसके बाद वन स्टॉप सेंटर पर रखा गया. मेघालय पुलिस और एमपी पुलिस के संपर्क में हम लोग हैं. परिवार को ही सोनम ने फोन किया था. उनके परिवार के लोगों ने एमपी पुलिस को सूचना दी फिर एमपी पुलिस ने हमें सूचना दी. सोनम वहां पर अकेली थी. अभी कुछ भी जानकारी नहीं है, जो विधिक कार्यवाही है, वो मेघालय पुलिस करेगी।

सवाल यह उठ रहा है कि सोनम के परिजनों को अब भी क्यों उसकी हरकत पर विश्वास नहीं हो पा रहा?
सोनम की मां पूरे कांड में सोनम की ढाल बनकर पेश आ रही है। उसके नपेतुले बोल दाल में काला होने के संकेत दे रहे हैं। राजा रघुवंशी के परिवार वालों ने भी अबतक विद्रोही स्वर को क्यों थामें रखा हुआ है। सोनम के पिता देवी सिंह का कहना है कि मैं पूरे मामले को लेकर सीबीआई जांच की मांग करता हूं लेकिन वह यह नहीं बता पा रहा है कि सोनम हजार से अधिक दूरी के सफर तय करते गाजियाबाद कैसे पहुंची और इस दौरान उससे फोन पर संपर्क हुआ या नहीं..

सोशल मीडिया पर शाया किया गया फोटो
इस पूरे मामले में सोशल मीडिया पर तहलका मचा हुआ है। फेसबुक के एक यूज़र ने पोस्ट किया कि सत्यवान-सावित्री के देश में यह सोनम ?
इस नाम को अबतक बेवफा सुना था लेकिन अब कातिल भी।

एक अन्य यूज़र ने सोनम के फोटो को शाया करते लिखा कि “ऐसा फोटो” शादी पहले पति राजा रघुवंशी देख लेता तो हरगिज़ शादी करता ही नहीं।

एक यूज़र की पोस्ट है कि महिला जाति को लज्जित करने वाली तमाम “सोनमों” को लिये भी बना है फांसी का फंदा…

खेर इस कांड में आगे जो भी खुलासे होते रहें लेकिन मानव जाति को इसने झकझोर कर रख दिया है। मीडिया के लिए प्याज हाथ लग गया है आगामी कुछ दिनों तक छिलके निकलते रहेंगे।

इसी प्रकार के भी समाचार और विचार के लिए जुड़े रहिए एमपी मीडिया पॉइंट से…

राजेश शर्मा

राजेश शर्मा मप्र से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के हिंदी दैनिक अख़बारों- दैनिक भास्कर नवभारत, नईदुनिया,दैनिक जागरण,पत्रिका,मुंबई से प्रकाशित धर्मयुग, दिनमान के पत्रकार रहे, करीब पांच शीर्ष इलेक्ट्रॉनिक चैनलों में भी बतौर रिपोर्टर के हाथ आजमाए। वर्तमान मे 'एमपी मीडिया पॉइंट' वेब मीडिया एवं यूट्यूब चैनल के प्रधान संपादक पद पर कार्यरत हैं। आप इतिहासकार भी है। श्री शर्मा द्वारा लिखित "पूर्वकालिक इछावर की परिक्रमा" इतिहास एवं शोध पर आधारित है। जो सीहोर जिले के संदर्भ में प्रकाशित पहली एवं बेहद लोकप्रिय एकमात्र पुस्तक में शुमार हैं। बीएससी(गणित) एवं एमए(राजनीति शास्त्र) मे स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने के पश्चात आध्यात्म की ओर रुख किए हुए है। उनके त्वरित टिप्पणियों,समसामयिक लेखों,व्यंगों एवं सम्पादकीय को काफी सराहा जाता है। सामाजिक विसंगतियों, राजनीति में धर्म का प्रवेश,वंशवाद की राजसी राजनिति जैसे स्तम्भों को पाठक काफी दिलचस्पी से पढतें है। जबकि राजेश शर्मा खुद अपने परिचय में लिखते हैं कि "मै एक सतत् विद्यार्थी हूं" और अभी तो हम चलना सीख रहे है..... शैलेश तिवारी

Related Articles

Back to top button