Blog

चलो बूथ की ओर’ अभियान 01 से 05 मई तक चलाया जाएगा

लोकसभा चुनाव

चलो बूथ की ओर’ अभियान 01 से 05 मई तक चलाया जाएगा

सीहोर,30 अप्रैल,2024

सीहोर, एमपी मीडिया पॉइंट

लोकसभा चुनाव-2024 के अंतर्गत तृतीय चरण का मतदान 07 मई को होगा । अधिक से अधिक मतदान करने के लिए मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए ‘ चलो बूथ की ओर’ अभियान प्रत्येक मतदान केंद्र पर 01 मई से 06 मई तक चलाया जाएगा । इस अभियान को सफल बनाने के लिए कलेक्टर प्रवीण सिंह ने सभी संबंधित अधिकारियों निर्देश दिये कि वे प्रत्येक मतदान केंद्र पर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करें और विभिन्न गतिविधियां सेक्टर ऑफिसरों एवं नोडल अधिकारियों की निगरानी में आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।

चलो बूथ की ओर’ अभियान का शुभारंभ 01 मई को कलेक्टर सिंह द्वारा वर्चुअल किया जाएगा । सभी सेक्टर ऑफिसर अपने सेक्टर के सबसे अधिक मतदाताओं वाले पोलिंग बूथ पर उपस्थित रहेंगे एवं सदस्य अपने-अपने मतदान केंद्र पर वर्चुअली अभियान से जुड़ेंगे ।

कलेक्टर सिंह द्वारा जारी आदेश के अनुसार 01 मई को ‘चलो बूथ की ओर’ अभियान सेक्टर ऑफिसर एवं बीएलओ की निगरानी में शुरू किया जाएगा। इसी क्रम में 02 मई को ‘नारी शक्ति वंदन’ गतिविधि जिला परियोजना प्रबंधक एनआरएलएम एवं सहायक विकासखंड प्रबंधक एनआरएलएम की निगरानी में संचालित की जाएगी। तथा 03 मई को ‘मानव श्रृंखला एवं प्रभात फेरी’ जिला शिक्षा अधिकारी एवं प्रधान पाठक तथा 04 मई को ‘किसान गोष्ठी’ सहायक संचालक कृषि एवं तहसीलदार ,पटवारी एवं एसडीओ तथा 05 मई को ‘रंगोली,मेंहदी एवं पोषण जागरूकता’ जिला परियोजना अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा 06 मई को ‘मतदान दल का स्वागत’ जनपद सीईओ एवं बीएलओ एवं सचिव की निगरानी में उक्त गतिविधियों चलाई जाएंगी।

Related Articles

Back to top button