
सन् 2023 से फरार धोखाधड़ी के इनामी आरोपी को आखिर पुलिस ने दबोचा
सीहोर, 11 सितंबर 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
बता दें कि 07 अप्रैल 2023 को फरियादी महेन्द्र वर्मा पिता कैलाश वर्मा, निवासी सतपिपलिया ने थाना मंडी में एक शिकायत आवेदन पत्र प्रस्तुत किया था कि आरोपी तोमर चौधरी, पिता देवकरण चौधरी, निवासी सतपीपलिया के द्वारा फरियादी की सिविल ठीक करने के नाम पर 3,38,000 रूपये की धोखाधड़ी की गई थी।
फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी तोमर चौधरी, पिता देवकरण चौधरी, निवासी सतपीपलिया के विरूद्ध अपराध क्रमांक 202/202 3 धारा 420 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया था । आऱोपी घटना दिनांक से ही फरार था, जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा ₹5000/ की इमान उद्घघोषणा की गई थी l
आज 11 सितंबर 2025 को सायबर सेल व तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपी तोमर चौधरी, पिता देवकरण चौधरी, निवासी सतपीपलिया को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल में दाखिल करने के आदेश किये गये।
एक बार फिर आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गिरफ्तार आरोपी का नाम- तोमर चौधरी पिता देवकरण चौधरी है जो ग्राम सतपीपलिया का निवासी है ओर पूरे प्रकरण को ट्रेस करने में निरी. सुनील मेहर , उनि दिनेश सहगल , सउनि जगदीश मसकोले ,प्रआर उमेश वर्मा,प्रआऱ सचिन जाट ,आऱ हुकुम की भूमिका महत्त्वपूर्ण रही।