बिजली के खंबे से टकराई कार,बाल बाल बचे
बामूलिया सड़क हादसा
सीहोर, एमपी मीडिया पॉइंट
सीहोर जिले की ग्राम पंचायत बामुलिया में गुरुवार दोपहर 2 बजे एक बड़ा हादसा हो गया। यहां सीहोर से शिकारपुर जा रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से टकरा गई। हादसे में कार में सवार युवक बाल-बाल बचा। वहीं बिजली का पोल टूट गया और गांव की बिजली गुल हो गई।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार दोपहर करीब 2 सीहोर निवासी जीतू राठौर अपनी कार से सीहोर से शिकारपुर की ओर जा रही थे, उसी दौरान बामुलिया रोड उनकी तेज रफ्तार कार सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से टकरा गई। हालांकि कार में सवार जीतू राठौर को कोई चोट नहीं आई, लेकिन बिजली का पोल पूरी तरह टूट गया। इसके बाद पूरे गांव की बिजली गुल हो गई।