
युवकों ने संभाला गौवंश के देखरेख का जिम्मा..
ब्रिजिशनगर,13 जनवरी 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
वैसे तो गौ वंश की रक्षा, उपचार एवं उनको सकुशल रखने का सरकार जिम्मा उठाने का दावा करती रहती है लेकिन कई गांव ऐसे भी हैं जहां यह दायित्व ग्रामीण खुद निभा रहे हैं।
ऐसा ही एक इछावर ब्लाक का गांव ब्रिजिशनगर है जहां सैकड़ों आवारा पशुओं की भरमार है। मोटरसाइकिल एवं अन्य वाहनों की टक्कर से गाय-मवेशियां घायल होती रहती है।
उनके प्राथमिक उपचार का जिम्मा गांव के ही युवकों ने संभाल रखा है। करणी सेना परिवार के पदाधिकारी जयदीप पटेल बताते हैं, कि युवाओं की टीम सूचना मिलने के पश्चात तुरंत दुर्घटना स्थल पहुंचती है। घायल पशु का प्राथमिक उपचार करती है और पशु चिकित्सक को तुरंत फोन पर सूचना देना अपना कर्तव्य समझती है। साथ ही वाहन चालकों को हिदायत भी देती है कि आगे से ऐसी कोई घटना घटित हुई तो रिपोर्ट थाने तक पहुंचेगी। कोई यह न समझे कि आवारा पशुओं का दुनियां में कोई नहीं है…



