
जिला न्यायालय में आयोजित किया गया रक्तदान शिविर
रक्तदान महादान है – प्रधान जिला न्यायाधीश
रक्तदान शिविर में 68 युनिट रक्त एकत्रित
सीहोर,04 मई,2024,
एमपी मीडिया पॉइंट
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा रोटरी क्लब के संयुक्त तत्वाधान में 05 मई को जिला न्यायालय परिसर सीहोर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 68 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
रक्तदान शिविर का शुभारंभ करते हुए प्रधान जिला न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा ने कहा कि रक्तदान एक ऐसा महादान एवं पुण्य कार्य है , जो किसी अन्य व्यक्ति के प्राणों की रक्षा करता है। इससे बड़ी कोई मानव सेवा नही हो सकती है। हम सभी को रक्तदान करना चाहिए तथा अपने परिचितों तथा आसपास के लोगो को इसके लाभों से अवगत कराकर रक्तदान के लिए प्रेरित करना चाहिए।
रक्तदान शिविर में प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय सुमन श्रीवास्तव, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एमके वर्मा, न्यायाधीश एवं जिला रजिस्ट्रार स्वप्नश्री सिंह, उपाध्यक्ष अभिभाषक संघ सचिन तिवारी, रोटरी क्लब राजेश काशिव उपस्थित थे।