Blog

बिलकिसगंज पुलिस द्वारा स्कूलो चौराहो व रैली निकालकर लोगों व बच्चों को नशा मुक्ति के संबंध में जागरूक किया

नशा मुक्ति

बिलकिसगंज पुलिस द्वारा स्कूलो चौराहो व रैली निकालकर लोगों व बच्चों को नशा मुक्ति के संबंध में जागरूक किया

सीहोर, एमपी मीडिया पॉइंट

वर्तमान में पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा संपूर्ण मध्य प्रदेश में नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है । इसी के संदर्भ में सीहोर पुलिस को भी श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सीहोर मयंक अवस्थी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सीहोर गितेश कुमार गर्ग तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महोदय सीहोर पूजा शर्मा के दिशा निर्देश पर थाना बिलकिसगंज के क्षेत्रांतर्गत स्कूलों, चौराहो व रेलिया निकालकर लोगों को व बच्चों को नशा मुक्ति के संबंध में जागरूक किया गया । जिसमें बिलकिसगंज थाना प्रभारी उप निरीक्षक संदीप मीणा, सहायक उप निरीक्षक जगदीश धुर्वे, सहायक उप निरीक्षक शिव प्रसाद सिमोलिया, प्रधान आरक्षक 180 सुरेश कुमार प्रजापति, प्रधान आरक्षक 254 राजेश चौहान, आरक्षक 473 रोहन कुशवाह, आरक्षक 708 फैजल अहमद, आरक्षक 488 प्रमोद गढ़पाल, आरक्षक 465 अक्षय देवलिया, महिला आरक्षक 460 रिंकी हालदार द्वारा लोगों व बच्चों को बताया गया कि सभी प्रकार के नशे जैसे कि शराब पीना, तंबाकू खाना, सिगरेट पीना, ड्रग्स लेने से होने वाले दुष्प्रभाव व कई प्रकार की बीमारियां तथा कैंसर जैसे भयानक रोग होने से शारीरिक नुकसान होता है, तथा साथ ही नशा करने वालों को आर्थिक नुकसान भी होता है, तथा नशे के आदी हो जाने पर नशा करने वालों का घर भी बर्बाद हो जाता है। नशा एक प्रकार का अभिशाप है जो नशा करने वाले व्यक्ति को शारीरिक आर्थिक व सामाजिक नुकसान तो पहुंचना ही है, साथ में नशा करने वाला व्यक्ति अपराध करने की ओर अग्रसर भी हो जाता है जिससे कि सामाजिक वातावरण भी दूषित होता है । बिलकिसगंज पुलिस द्वारा लोगों व बच्चों को सभी प्रकार के नशे से दूर रहने वह जो नशा करते हैं उन्हें जल्द से जल्द नशा छोड़ने की सलाह देकर समझाइए दी गई तथा बच्चों को शपथ दिलाई गई कि वह भविष्य में कभी भी किसी भी प्रकार का कोई नशा नहीं करेंगे ।

Related Articles

Back to top button