Blog

बी.एस. वर्मा एडवोकेट निर्वाचित हुए,म.प्र.विद्युत कर्मचारी फेडरेसन के प्रांतीय उपाध्यक्ष।

निर्वाचित

बी.एस. वर्मा एडवोकेट निर्वाचित हुए,म.प्र.विद्युत कर्मचारी फेडरेसन के प्रांतीय उपाध्यक्ष।

एमपी मीडिया पॉइंट 

म.प्र.विद्युत उद्योग में कार्यरत कर्मचारियों के सबसे बड़े संगठन, विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेसन इंटक के,विगत दिन रतलाम में प्रांतीय कार्यकारिणी एवं जनरल कौंसिल की बैठक सम्पन्न हुई,बैठक में प्रदेश के 52 जिलों से करीब 130 प्रतिनिधियों ने भाग लिया,बैठक में वर्तमान में बिजली उद्योग में कार्यरत कर्मचारियों को हो रही कठिनाइयों तथा कर्मचारियों की कमी,आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की समस्याओं पर गहन विचार विमर्श कर शासन को अवगत करवाकर निराकरण की दिशा में उचित कदम उठाने का निर्णय लिया गया।

बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी के सर्वसम्मति से पदाधिकारियों के निर्विरोध निर्वाचन सम्पन हुए,प्रदेश अध्यक्ष श्री बी.डी. गौतम भोपाल, महासचिव डी. एस. चंद्रावत मंदसौर, उपाध्यक्ष बी.एस. वर्मा एडवोकेट आष्टा।

प्रांतीय सचिव अरविंद सोनी रतलाम चुने गए।

ज्ञातव्य हो कि,बी.एस. वर्मा एडवोकेट, जिला इंटक कौंसिल सीहोर के जिलाध्यक्ष होने के साथ,म.प्र. काँग्रेस कमेटी में श्रमिक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष,एवं अन्य सामाजिक संगठनों में महत्वपूर्ण दायित्वों का भी निर्वहन कुशलता पूर्वक कर रहे है।

बी.एस. वर्मा को उपाध्यक्ष निर्वाचित होने पर,जिला काँग्रेस कमेटी सीहोर के अध्यक्ष राजीव गुजराती,पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल, जिला काँग्रेस के मुख्य संगठन मंत्री राजाराम बड़ेभाई,काँग्रेस नेता,अर्जुनसिंह पटेल मानाखेड़ी,बनपसिंह पटेल,तेजसिंह जावरिया, एडवोकेट मुकेश वर्मा मैना,विदिशा लोकसभा अध्यक्ष ब्रजेश पटेल,वरिष्ठ पार्षद न.पा.आष्टा भैया मिया,पूर्व पार्षद, कुशवाहा समाज जिलाध्यक्ष नरेन्द्र कुशवाहा,पूर्व पार्षद वरिष्ठ नेता श्री सुनील सेठी,नईम भाई, मनीष डोंगरे,भुरू मुकाती,घश्याम पटेल,डॉ, रतनसिंह जामलिया, एडवोकेट भूपेश जामलिया,मनोहर लाल वर्मा, मुकेश दरबार सीहोर, संजय सोनी,राजेश श्रीवास्तव भोपाल आदि ने बधाई दी है।

Related Articles

Back to top button