
आखिरकार 3 वर्षों के सतत प्रयास से अपहृत बालिका को सुरक्षित खोजा
आष्टा/जावर, 13 अगस्त 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला द्वारा बालिकाओं और महिला संबंधी अपराधों को गंभीरतापूर्वक लेते हुए त्वरित कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में थाना जावर पुलिस ने एक अपहृत बालिका को सुरक्षित खोजकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
हुआ यूं कि तीन वर्ष पूर्व 23 अप्रैल 2022 को ग्राम टिगरिया निवासी ने अपनी नाबालिग पुत्री के अपहरण की रिपोर्ट थाना जावर में दर्ज कराई थी।
जिस पर अपराध क्रमांक 160/22, धारा 363 भादवि के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
अपराध दर्ज होने के पश्चात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत एवं एसडीओपी आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में, निरीक्षक श्रीमती नीता देअरवाल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने लगातार प्रयास करते हुए अपहृत बालिका को कल 12 अगस्त 2025 को दस्तयाब कर सुरक्षित परिजनों के सुपुर्द किया। इस कार्यवाही में निरीक्षक श्रीमती नीता देअरवाल, उप निरीक्षक दिनेश यादव एवं स्टाफ का उल्लेखनीय योगदान रहा।