पूरा देश 26 जनवरी सन् 2024 को फिर से गणतंत्र दिवस मना रहा है । इस राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर इछावर के क्षेत्रवासियों, संस्था संचालकों, समाजसेवियों, शासकीय, अशासकीय संस्थाओं, राजनीतिक नेताओं द्वारा प्रेषित शुभकामनाएं “एमपी मीडिया पॉइंट” संपूर्ण विश्वास के साथ प्रस्तुत करता है… बिना किसी भेदभाव या लालच के
्राजेश शर्मा
प्रधान संपादक
सौजन्य से- समस्त 77 ग्राम पंचायत के सरपंच,सचिव,रोजगार सहायक,जनपद के अधिकारी,कर्मचारी एवं इछावर ब्लाक के ग्रामीण