नाबालिक अपहृताओं के दस्तयाबी अभियान के तहत 12 घंटे में नाबालिग अपहृत को अहमदपुर पुलिस ने किया दस्तयाब
ऑपरेशन मुस्कान
ऑपरेशन मुस्कान
नाबालिक अपहृताओं के दस्तयाबी अभियान के तहत 12 घंटे में नाबालिग अपहृत को अहमदपुर पुलिस ने किया दस्तयाब
सीहोर,एमपी मीडिया पॉइंट
मध्य प्रदेश शासन व पुलिस मुख्यालय द्वारा महिलाओ व बच्चों के विरुद्ध होने वाली घटनाओ में शीघ्र एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये गये है, जिसके दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी द्वारा जिले भर में अपहृत बालक बालिकाओं को दस्तयाब करने हेतु निर्देशित किया गया इसी अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पूजा शर्मा के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारियों अविनाश भोपले के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा नाबालिग को दस्तयाब कर वैधानिक कार्यवाही उपरांत परिजनों के सुपुर्द किया गया।
मामला विवरणः-
*1.* फरियादि दिनांक 05.08.2024 को थाना अहमदपुर जिला सीहोर में उपस्थित आकर इस आशय की रिपोर्ट किया की उसका नाबालिक लड़की उम्र 13 वर्ष 04 माह दिनांक 05.08.2024 को सुबह से घर से बिना बताये कही चली गई है जो अभी तक वापस नही आई जिसका आस पड़ोस नाते रिस्तेदारी सभी जगह पता तलाश किया लेकिन कही पता नही चला मुझे लगता है कोई अज्ञात मेरे नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना अहमदपुर जिला सीहोर में धारा 137(2) बी.एन.एस. कायम कर विवेचना मे लिया गया। दौरान विवेचना अपहृत की पता तलाश की जाकर गुम अपहर्ता 12 घंटे में दिनांक 05.08.2024 को ही दस्तयाब कर वैधानिक कार्यवाही उपरांत परिजनों के सुपुर्द किया गया।
उपरोक्त समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अहमदपुर उपनिरीक्षक। अविनाश भोपले ,प्रधान आरक्षक राजेश मालवीय ,आरक्षक राधेश्याम महिला आरक्षक प्रीति, साइबर शाखा प्रधान आरक्षक सुशील साल्वे एवं सैनिक कमेर का सराहनीय योगदान रहा है।