Blog

कृषि वैज्ञानिक ने किया सोयाबीन की फसल का नैदानिक भ्रमण

भ्रमण

कृषि वैज्ञानिक ने किया सोयाबीन की फसल का नैदानिक भ्रमण

 सीहोर, 04 जुलाई, 2024

सीहोर, एमपी मीडिया पॉइंट 

कृषि विज्ञान केंद्र, सेवनिया के पौध संरक्षण एवं कृषि वैज्ञानिक दीपक कुशवाह द्वारा टीम के साथ विकासखंड इछावर के ग्राम आमाझिर, मोगरा एवं नरसिंह खेड़ा में सोयाबीन फसल का नैदानिक भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान यह देखा गया कि मक्खी, कीट एवं सडन रोग के कारण फसल पीली पडकर सूख रही है एवं रोग के प्रकोप के कारण सोयाबीन फसल के पौधे जमीनी सतह से गलकर गिर रहे है। भ्रमण के दौरान कीट व रोग के त्वरित निदान के लिए किसानों को कीटनाशक इमिडाक्लोप्रिड 17.8 प्रतिशत एसएल 50 मिली प्रति एकड, एसिटामेप्रिड 20 प्रतिशत एसपी 50 ग्राम प्रति एकड एवं रोग के निदान के लिए थायोफिनेट मिथाईल 70 प्रतिशत डब्ल्युपी 400 ग्राम प्रति एकड की दर से 150 लीटर पानी में घोल बनाकर छिडकाव करने की सलाह दी गई। साथ ही सभी किसानो को सलाह दी गई कि अपनी फसलो कि सतत निगरानी करे एवं किसी भी प्रकार का रोग व कीट का प्रकोप दिखाई देने पर कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों व कृषि विभाग के अधिकारियों से सम्पर्क करे।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button