Blog

भोपाल-इंदौर हाईवे पर शराब से भरा ट्रक पलटा, एक व्यक्ति की मौत

दुर्घटना..

भोपाल-इंदौर हाईवे पर शराब से भरा ट्रक पलटा, एक व्यक्ति की मौत

सीहोर/आष्टा, 24अप्रैल 2025
एमपी मीडिया पॉइंट

पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार ट्रक क्रमांक- MP28 H1489, जो इंदौर बड़वाह से शासकीय मदिरा लेकर जबलपुर स्थित शासकीय वैयरहाउस के लिए रवाना हुआ था, वह ग्राम कोठरी के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गया, जिसके पश्चात उसमें आग लग गई।

घटनास्थल पर एक व्यक्ति का शव मिला है, जो प्राथमिक अनुमान अनुसार ड्राइवर हो सकता है। उसकी पहचान जावेद अली, निवासी नवोदय कैंसर हॉस्पिटल के पास, भोपाल के रूप में की जा रही है। पहचान की पुष्टि प्रक्रियाधीन है।
उक्त ट्रक के मालिक का नाम विनय तिवारी, निवासी पिपरिया बताया गया है।

घटना की सूचना संबंधित विभागों को दे दी गई है। चौकी अमलाहा पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

राजेश शर्मा

राजेश शर्मा मप्र से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के हिंदी दैनिक अख़बारों- दैनिक भास्कर नवभारत, नईदुनिया,दैनिक जागरण,पत्रिका,मुंबई से प्रकाशित धर्मयुग, दिनमान के पत्रकार रहे, करीब पांच शीर्ष इलेक्ट्रॉनिक चैनलों में भी बतौर रिपोर्टर के हाथ आजमाए। वर्तमान मे 'एमपी मीडिया पॉइंट' वेब मीडिया एवं यूट्यूब चैनल के प्रधान संपादक पद पर कार्यरत हैं। आप इतिहासकार भी है। श्री शर्मा द्वारा लिखित "पूर्वकालिक इछावर की परिक्रमा" इतिहास एवं शोध पर आधारित है। जो सीहोर जिले के संदर्भ में प्रकाशित पहली एवं बेहद लोकप्रिय एकमात्र पुस्तक में शुमार हैं। बीएससी(गणित) एवं एमए(राजनीति शास्त्र) मे स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने के पश्चात आध्यात्म की ओर रुख किए हुए है। उनके त्वरित टिप्पणियों,समसामयिक लेखों,व्यंगों एवं सम्पादकीय को काफी सराहा जाता है। सामाजिक विसंगतियों, राजनीति में धर्म का प्रवेश,वंशवाद की राजसी राजनिति जैसे स्तम्भों को पाठक काफी दिलचस्पी से पढतें है। जबकि राजेश शर्मा खुद अपने परिचय में लिखते हैं कि "मै एक सतत् विद्यार्थी हूं" और अभी तो हम चलना सीख रहे है..... शैलेश तिवारी

Related Articles

Back to top button