सत्य मेव जयते

सीहोर: भटके हुए 10 वर्षीय बालक को पुलिस ने पहले भोजन प्रसादी कराई फिर परिजनों के सुपुर्द किया

गुड न्यूज़

सीहोर: भटके 10 वर्षीय बालक को पुलिस ने पहले भोजन प्रसादी कराई फिर परिजनों के सुपुर्द किया

सीहोर, 24 मार्च, 2025
एमपी मीडिया पॉइंट

गत रात्रि थाना आष्टा को सूचना मिली कि एक 10 वर्षीय बालक दिलीप ढाबा, सियाखेड़ी जोड़ के पास अकेला बैठा है। एफआरवी वाहन पर तैनात पुलिस आरक्षक संजय मालवीय एवं पायलट सत्येंद्र वर्मा तुरंत मौके पर पहुंचे और बालक को थाने लाए।

पूछताछ के दौरान बालक ने बताया कि उसकी मां मजदूरी करने गई थी और पिता जालम सिंह (निवासी ग्राम खटाम्बा, जिला देवास) ढाबे पर काम करने गए थे। खेलते समय वह रास्ता भटक गया और एक डंपर में बैठकर आष्टा पहुंच गया।

थाने में उपस्थित उपनिरीक्षक हरसिंह चौहान ने परिजनों का पता लगाकर उन्हें सूचना दी। बालक को भूखा होने पर पुलिसकर्मियों ने भोजन उपलब्ध कराया। परिजनों के थाने पहुंचने पर पिता जालम सिंह और भाई अंकित को बालक सुरक्षित सौंप दिया गया।

उक्त सराहनीय कार्य के सहभागी उपनिरीक्षक हरसिंह चौहान, पुलिस जवान संजय मालवीय, रामबाबू परमार, गेंदालाल एवं पायलट सत्येंद्र वर्मा रहे।

राजेश शर्मा

राजेश शर्मा मप्र से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के हिंदी दैनिक अख़बारों- दैनिक भास्कर नवभारत, नईदुनिया,दैनिक जागरण,पत्रिका,मुंबई से प्रकाशित धर्मयुग, दिनमान के पत्रकार रहे, करीब पांच शीर्ष इलेक्ट्रॉनिक चैनलों में भी बतौर रिपोर्टर के हाथ आजमाए। वर्तमान मे 'एमपी मीडिया पॉइंट' वेब मीडिया एवं यूट्यूब चैनल के प्रधान संपादक पद पर कार्यरत हैं। आप इतिहासकार भी है। श्री शर्मा द्वारा लिखित "पूर्वकालिक इछावर की परिक्रमा" इतिहास एवं शोध पर आधारित है। जो सीहोर जिले के संदर्भ में प्रकाशित पहली एवं बेहद लोकप्रिय एकमात्र पुस्तक में शुमार हैं। बीएससी(गणित) एवं एमए(राजनीति शास्त्र) मे स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने के पश्चात आध्यात्म की ओर रुख किए हुए है। उनके त्वरित टिप्पणियों,समसामयिक लेखों,व्यंगों एवं सम्पादकीय को काफी सराहा जाता है। सामाजिक विसंगतियों, राजनीति में धर्म का प्रवेश,वंशवाद की राजसी राजनिति जैसे स्तम्भों को पाठक काफी दिलचस्पी से पढतें है। जबकि राजेश शर्मा खुद अपने परिचय में लिखते हैं कि "मै एक सतत् विद्यार्थी हूं" और अभी तो हम चलना सीख रहे है..... शैलेश तिवारी
Back to top button