
चायनीज़ मांझा बेचना पड़ा मंहगा, आष्टा पुलिस ने की कार्रवाई..
आष्टा, 13 जनवरी 2026
एमपी मीडिया पॉइंट
थाना आष्टा अंतर्गत प्रतिबंधित चायनीज मांझा (डोर) के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की गई है। आज मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर थाना आष्टा पुलिस द्वारा लीला कुशवाहा पिता स्व. मान सिंह कुशवाहा, उम्र 56 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 17, काछी मोहल्ला, आष्टा के कब्जे से प्रतिबंधित चायनीज मांझे की 04 चखरी (कुल 16,000 मीटर) बरामद की गई। जप्त किए गए मांझे की कुल अनुमानित कीमत ₹6,000/- है। उक्त जप्ती के संबंध में आरोपी के विरुद्ध धारा 125 बीएनएस एवं धारा 5/15 मध्यप्रदेश पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, 1986 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। एसडीओपी आकाश अमलकर ने बताया कि थाना आष्टा पुलिस द्वारा आमजन की सुरक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए प्रतिबंधित चायनीज मांझे के विरुद्ध आगे भी सतत एवं प्रभावी कार्यवाही जारी रहेगी।



