
सीहोर, 18 दिसंबर 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम,नागरिकों की सुरक्षा एवं नशे के अवैध करोबार पर नकेल कसने को लेकर सीहोर में कलेक्टर एवं एसपी ने बैठक आहूत की। नशे की रोकथाम पर विचार-विमर्श किया गया। वाहनों की तेज गति पर कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए। बैठक में अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।
बैठक में कलेक्टर बालागुरू के. ने स्पष्ट किया कि नशीले पदार्थ न केवल युवाओं के भविष्य को प्रभावित करते हैं, बल्कि समाज की सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए भी गंभीर चुनौती बनते हैं, इसलिए इनके विरुद्ध समन्वित एवं सख्त कार्रवाई आवश्यक है।
कलेक्टर द्वारा संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया कि जिले में नशीली दवाओं की आपूर्ति श्रृंखला पर निरंतर निगरानी रखी जाए, संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान कर विशेष अभियान चलाए जाएं तथा अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कानून के तहत कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस, स्वास्थ्य, शिक्षा, आबकारी सहित सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें, ताकि नशे के विरुद्ध प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जा सके।
कलेक्टर ने जनजागरूकता को नशा उन्मूलन का सबसे सशक्त माध्यम बताते हुए स्कूल, कॉलेज एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निरंतर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। साथ ही नशे की लत से पीड़ित व्यक्तियों के उपचार, परामर्श एवं पुनर्वास की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया। बैठक में अधिकारियों से कहा गया कि आम नागरिकों की सहभागिता को प्रोत्साहित किया जाए और सूचना तंत्र को मजबूत बनाकर नशे के खिलाफ अभियान को जनआंदोलन का रूप दिया जाए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने भी नशीले पदार्थों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध भंडारण एवं बिक्री में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध अभियान चलाकर प्रभावी कार्रवाई की जाए। एसपी श्री शुक्ला ने सीमावर्ती क्षेत्रों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन एवं अन्य संवेदनशील स्थानों पर सतत निगरानी रखने, गश्त को मजबूत करने तथा सूचना तंत्र को सक्रिय रखने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नशे के कारोबार से जुड़े किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और कानून के प्रावधानों के तहत कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी, साथ ही युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए जागरूकता कार्यक्रमों में पुलिस की सक्रिय भागीदारी पर भी बल दिया।
पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने कहा कि लापरवाही से वाहन चलाने, शराब पीकर ड्राइविंग करने, बिना हेलमेट या सीट बेल्ट वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कड़ी चालानी कार्रवाई के साथ-साथ लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई भी प्रभावी रूप से की जाए। इसके साथ ही चौराहों पर रेडियम एवं रोड रिफ्लेक्टर लगाए जाएं। उन्होंने सभी संबंधित विभागों से यातायात नियमों के सख्त पालन में पुलिस का सहयोग करने की अपील की।



