सीहोर : मंदिरों की दानपेटी और दुकान से रुपये चोरने वाला शानू उर्फ सुनील पुलिस के हत्थे चढ़ा, भेजा गया जेल
चोरी के पैसे से खरीदा मोबाइल सहित ₹30 हजार का मशरुका जब्त

रात में मंदिरो की दानपेटी से पैसे चोरी करने वाला पुलिस के हत्थे चढ़ा, एक दुकान को भी बनाया था निशाना
अदालत ने भेजा जेल…
सीहोर,22 नवंबर 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
सीहोर कोतवाली थाने की पुलिस को रात के अंधेरे का फायदा उठाकर मंदिरों की दानपेटी को निशाना बनाने वाले को पकडने में सफलता मिली है आरोपी से मंदिर से चोरी गई दानपेटी ,नगदी व चोरी के पैसो से खरीदा मोबाइल कुल मशरुका करीब 30 हजार रूपये का बरामद किया।
.थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 12 -13 जुलाई की दरमियानी रात को सिद्ध हनुमान मंदिर सब्जी मंडी नमक चोराहा सीहोर से मंदिर का ताला काटकर दानपेटी चुराई गई थी, जिस पर थाना कोतवाली मे अप.क्र. 508/25 धारा 331(4),305(D) BNS का कायम कर विवेचना में लिया गया, साथ ही थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 27-28 अक्टूबर की दरमियानी रात को श्री सिद्ध बंदी हनुमान मंदिर पुरानी जेल सीहोर से मंदिर दानपेटी चुराई गई थी, जिस पर थाना कोतवाली मे अप.क्र. 726/25 धारा 305(D) BNS का कायम कर विवेचना में लिया गया।
इसके अलावा थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत 19 नवम्बर की दरमियानी रात को फरियादी की कलर पेंट की दुकान , कंचन मार्केट सीहोर से फरियादी की दुकान का ताला काटकर नगदी चोरी की रिपोर्ट पर कोतवाली मे अप.क्र.776/25 धारा 331(4),305(D) BNS का कायम कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही-
थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र यादव के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित कर आरोपी, माल, मशरूका की तलाश में लगाया गया। कोतवाली थाने की पुलिस की टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्य, सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर तंत्र के मदद से मंदिर की दानपेटी व सुने घरो के ताले काट कर चोरी करने वाले शातिर चोर शानू उर्फ सुनील पिता राकेश सोलंकी उम्र 30 साल, नि. जोशी मोहल्ला गंज सीहोर को गिरफ्तार किया है।
आरोपी द्वारा दो मंदिरो सहित एक निजी मकान में चोरी करना कबुल किया है । आरोपी से मंदिर से चोरी गई दानपेटी, नगदी व चोरी के पैसे से खरीदा मोबाइल कुल मशरुका करीब 30 हजार रूपये का बरामद किया।आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, बाद उसे जेल दाखिल किया गया।



