
अहमदपुर में पकड़ाए 08 जुआरी
सीहोर, 22 नवंबर 2025. एमपी मीडिया पॉइंट
सीहोर जिले के अहमदपुर थाना में नवांगत थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी हेमंत पाण्डेय ने धमाकेदार आमद दर्ज कराई है।
जुआ के लिए कुख्यात इस थानांतर्गत ग्राम हिनोती में बीती रात करीब 10:30 बजे गब्बर दांगी के घर नजदीक पुलिस बल ने दबिश डालते हुए 08 जुआरियों को न केवल गिरफ्तार किया बल्कि इनके पास से ₹10100/- भी जब्त किए।



