आष्टा : पार्वती नदी में विद्युत मोटर डाल कर रहे थे खेतों की सिंचाई, 05 मोटरें जब्त
अवैध सिंचाई करने वाले किसानों पर कार्रवाई..

पार्वती नदी में विद्युत मोटर डाल कर रहे थे खेतों की सिंचाई, 05 मोटरें जब्त
सीहोर, 20 नवंबर, 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
गेहूं-चना की फसल में पलेवा के बाद सिंचाई कार्य शुरु हो गया है ऐसे में कई किसान तालाबों एवं नदियों में विद्युत अथवा डीजल चलित 5-7 एचपी के पंपसेट डालकर अवैध रुप से खेती का कार्य कर रहे हैं।
इसी तारतम्य में आष्टा नगर पालिका की टीम द्वारा पार्वती नदी से पानी की चोरी को रोकने के लिए दल गठित किया गया है। इस भ्रमण दल द्वारा प्रतिदिन नदी किनारे बसे हुए गांवों का निरीक्षण कर नदी में अवैध रूप डाली गई विद्युत मोटरें जब्त करने का कार्रवाई की जा रही है।
आष्टा नगर पालिका सीएमओ विनोद कुमार प्रजापति ने बताया कि ग्रीष्म ऋतु में जल संकट उत्पन्न न हो, इसके लिए नगर पालिका की टीम नदी किनारे बसे ग्रामों तक जाकर सर्चिंग कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि दल द्वारा अभी तक लगभग 05 विद्युत मोटरें जब्त की जा चुकी है। यह कार्रवाई निरंतर जारी है और अवैध रूप से पानी की चोरी करते पाये जाने पर विद्युत मोटर जब्त करने के साथ ही संबंधित व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा भी जिले के सभी नगरीय निकायों के सीएमओ और संबंधित अधिकारियों को अवैध रूप से होने वाली जल की चोरी रोकने और कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि ग्रीष्म ऋतु में जल संकट उत्पन्न न हो और जिले में पर्याप्त जलापूर्ति हो सकें।



