
रेहटी पुलिस ने पकड़े तीन डीजल चोर, -200 लीटर डीज़ल व स्कॉर्पियो जप्त
सीहोर, 16 नवंबर 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
थाना रेहटी पुलिस ने ग्राम खैरी में वाहनों से हुए डीज़ल चोरी के मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 200 लीटर चोरी गया डीज़ल और घटना में प्रयुक्त महिन्द्रा स्कॉर्पियो वाहन (कीमत लगभग 2 लाख रुपये) जप्त किया है।
एसडीओपी बुधनी रवि शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि
फरियादी श्रीराम बकोरिया, निवासी खैरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके डम्पर क्रमांक MP04 HE 5547 के साथ-साथ समीप खड़े हार्वेस्टर और वर्धमान कम्पनी की बस से भी रात्रि में भारी मात्रा में डीज़ल चोरी हुआ है।
रिपोर्ट के अनुसार डम्पर से 120 लीटर, हार्वेस्टर से 200 लीटर, बस से 70 लीटर एवं एक कमरे से 50 लीटर डीज़ल चोरी हुआ था। थाना रेहटी द्वारा अपराध क्रमांक 558/2025 धारा 331(4), 305-A BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
स्कार्पियो से मिला चोरी का डीज़ल
जांच के दौरान मिली मुखबिर सूचना और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस टीम ने ग्राम सगोनिया के आगे भोपाल रोड पर एक काली स्कॉर्पियो (MP13 C 5601) को रोका। वाहन में तीन युवक सवार थे, जिनके पास रखी केनों में चोरी का डीज़ल पाया गया।
वारदात के तीन आरोपिु खालिद खान, निवासी पिपलई, शाकिब खान, निवासी पिपलई एवं हेमन्त लोधी, निवासी बहेड़ (अंडोल)
ने पूछताछ में चोरी करना स्वीकार किया।



