Blog

सीहोर जिला : रातभर चली कोम्बिंग गश्त के दौरान 141 वारंटी धराए, 133 गुण्डे-बदमाशों की खटखाटाई कुण्डी, 02 फरार भी गिरफ्तार

आपराधिक तत्वों के खिलाफ पुलिस का विशेष कार्रवाई अभियान "कोम्बिंग गश्त"

रातभर चली कॉम्बिंग गश्त के दौरान 141 वारंटी धराए, 133 गुण्डे-बदमाशों की खटखाटाई कुण्डी, 02 फरार भी गिरफ्तार

सीहोर डेस्क, 07 नवम्बर 2025
एमपी मीडिया पॉइंट

सीहोर जिले के सभी थानांतर्गत रातभर पुलिस की कोम्बिंग गश्त चली जिसमें 141 वारंटियों की गिरफ्तारी 133 निगरानी गुण्डा बदमाशों को किया चैक।02 अन्य अपराधों में फरार आरोपियों को किया गिरफ्तार।
…………
खबर विस्तार से

पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशानुसार सम्पूर्ण जिले में दिनांक 6-7 नवंबर 2025 की रात्रि में कोम्बिंग गश्त की गई। जिले भर के करीब 229 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों ने कोम्बिंग गश्त की गई,कोम्बिंग गश्त के दौरान पुलिस ने अपराधियों के घर-घर दबिश दी और रात 12 से सुबह 5 बजे तक सम्पूर्ण जिले में कार्यवाही की गई। जिसके अच्छे परिणाम की चर्चा आज विशेष रुप से नगरों में रही।

जानकारी के मुताबिक 141 वारंटियों की गिरफ्तारी की गई जिसमें स्थाई, गिरफ्तारी वारंट शामिल हैं। 02 अन्य अपराधों में फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया।133 चिन्हित अपराधियों की सघन चेकिंग की गई जिसमें निगरानी बदमाश, गुंडा शामिल हैं। इस पूरे अभियान में 229 अधिकारी/कर्मचारियों की अलग-अलग टीमों द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई।

वरिष्ठ अधिकारियों ने संभाली कमान:-

कोम्बिंग गश्त से पहले सभी थानों की टीमों को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा ब्रीफ किया गया –
पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला- थाना भैरूंदा, इछावर
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्रीमती सुनीता रावत- थाना आष्टा, पार्वती
एसडीओपी सीहोर सुश्री पूजा शर्मा- थाना बिलकिसगंज,
एसडीओपी बुदनी रवि शर्मा- थाना बुदनी,
नगर पुलिस अधीक्षक सीहोर डॉ. अभिनंदना शर्मा- कोतवाली, मण्डी, इसके अतिरिक्त थाना आष्टा में एसडीओपी आष्टा आकाश अमलकर एवं थाना भैरूंदा में एसडीओपी भैरूंदा रोशन जैन भी उपस्थित रहे।

इन थानों ने दिखाई सबसे अधिक सक्रियताः-

मथाना कोतवाली – 20 वारंटी पकड़े,थाना भैरूंदा – 18 वारंटी, थाना आष्टा- 17 वारंटी,
थाना इछावर- 11 वारंटी एवं थाना शाहगंज- 10 वारंटी पकड़े।

अपराधों की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण की द़ृष्टि से सम्पूर्ण जिले के थाना क्षेत्रों में प्रभावी रात्रि काम्बिंग गश्त की गई। कोम्बिंग गस्त की टीमों को पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा पुरुस्कृत जायेगा।उक्त एसपी सीहोर श्री शुक्ला ने बताया कि कार्यवाही अपराध नियंत्रण की द़ृष्टि से आगे भी लगातार होती रहेगी ।

राजेश शर्मा

राजेश शर्मा मप्र से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के हिंदी दैनिक अख़बारों- दैनिक भास्कर नवभारत, नईदुनिया,दैनिक जागरण,पत्रिका,मुंबई से प्रकाशित धर्मयुग, दिनमान के पत्रकार रहे, करीब पांच शीर्ष इलेक्ट्रॉनिक चैनलों में भी बतौर रिपोर्टर के हाथ आजमाए। वर्तमान मे 'एमपी मीडिया पॉइंट' वेब मीडिया एवं यूट्यूब चैनल के प्रधान संपादक पद पर कार्यरत हैं। आप इतिहासकार भी है। श्री शर्मा द्वारा लिखित "पूर्वकालिक इछावर की परिक्रमा" इतिहास एवं शोध पर आधारित है। जो सीहोर जिले के संदर्भ में प्रकाशित पहली एवं बेहद लोकप्रिय एकमात्र पुस्तक में शुमार हैं। बीएससी(गणित) एवं एमए(राजनीति शास्त्र) मे स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने के पश्चात आध्यात्म की ओर रुख किए हुए है। उनके त्वरित टिप्पणियों,समसामयिक लेखों,व्यंगों एवं सम्पादकीय को काफी सराहा जाता है। सामाजिक विसंगतियों, राजनीति में धर्म का प्रवेश,वंशवाद की राजसी राजनिति जैसे स्तम्भों को पाठक काफी दिलचस्पी से पढतें है। जबकि राजेश शर्मा खुद अपने परिचय में लिखते हैं कि "मै एक सतत् विद्यार्थी हूं" और अभी तो हम चलना सीख रहे है..... शैलेश तिवारी

Related Articles

Back to top button