Blog

इछावर (एमपी) : विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराजसिंह चौहान एवं राजस्व मंत्री करणसिंह वर्मा

कार्यक्रम में रही नागरिकों की जबरदस्त भीड़

इछावर (एमपी) : विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराजसिंह चौहान एवं राजस्व मंत्री करणसिंह वर्मा

इछावर, 06 अक्टूबर, 2025
एमपी मीडिया पॉइंट

इछावर विधानसभा एवं विदिशा संसदीय सीट के अंतर्गत आने वाले बिलकिसगंज में आज प्रदेश एवं देश के दो मंत्रियों सहित भाजपा के तमाम वरिष्ठ नेताओं का जमावड़ा रहा। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं मप्र के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। नागरिकों ने भी दोनों मंत्रियों का अभूतपूर्व स्वागत किया। राजस्व मंत्री एवं इछावर विधायक करण सिंह वर्मा का आज 06 अक्तूबर को जन्मदिवस होने के कारण भी लोगों में जबरदस्त उत्साह एवं स्नेह देखा गया। नागरिकों ने करण सिंह वर्मा का जन्मदिन मनाया लेकिन मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि यह मेरा नहीं समूचे इछावर क्षेत्र का दिन है। आप सबको ढेरों शुभकामनाएं एवं बधाई।

इसके अलावा आज बिलकिसगंज में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं स्वदेशी उत्पाद मेला आयोजित किया। इस स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और स्वदेशी उत्पाद मेले में स्व सहायता समूह की दीदियों द्वारा स्वयं के द्वारा बनाएं स्थानीय उत्पादों के स्टॉल लगाए गए। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं राजस्व मंत्री करणसिंह वर्मा शामिल हुए। उन्होंने मेले का भ्रमण किया और स्व सहायता समूह की दीदियों द्वारा लगाए गए उत्पादों के बारे में उनसे चर्चा की।
इस अवसर पर केंद्रीय कृषि मंत्री श्री चौहान एवं राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है। सरकार का लक्ष्य है कि प्रत्येक महिला को लखपति दीदी बनाया जाए। इसी उद्देश्य से सरकार द्वारा स्वयं सहायता समूह और लाड़ली बहना योजना जैसी अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा आवास योजना के तहत नागरिकों के स्वयं के पक्के घर का सपना साकार किया जा रहा है। इसके साथ ही किसानों को सिंचाई के लिए जल, बच्चों को शिक्षा के लिए स्कूल और ग्रामों की समृद्धि के लिए सड़कें बनाने का कार्य निरंतर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश-प्रदेश के साथ ही सीहोर जिले को भी टीबी मुक्त बनाने के लिए निरंतर कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इस अवसर पर सीहोर जिले वरिष्ठ भाजपा नेता,कार्यकर्ता,अधिकारीगण मौजूद थे।

राजेश शर्मा

राजेश शर्मा मप्र से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के हिंदी दैनिक अख़बारों- दैनिक भास्कर नवभारत, नईदुनिया,दैनिक जागरण,पत्रिका,मुंबई से प्रकाशित धर्मयुग, दिनमान के पत्रकार रहे, करीब पांच शीर्ष इलेक्ट्रॉनिक चैनलों में भी बतौर रिपोर्टर के हाथ आजमाए। वर्तमान मे 'एमपी मीडिया पॉइंट' वेब मीडिया एवं यूट्यूब चैनल के प्रधान संपादक पद पर कार्यरत हैं। आप इतिहासकार भी है। श्री शर्मा द्वारा लिखित "पूर्वकालिक इछावर की परिक्रमा" इतिहास एवं शोध पर आधारित है। जो सीहोर जिले के संदर्भ में प्रकाशित पहली एवं बेहद लोकप्रिय एकमात्र पुस्तक में शुमार हैं। बीएससी(गणित) एवं एमए(राजनीति शास्त्र) मे स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने के पश्चात आध्यात्म की ओर रुख किए हुए है। उनके त्वरित टिप्पणियों,समसामयिक लेखों,व्यंगों एवं सम्पादकीय को काफी सराहा जाता है। सामाजिक विसंगतियों, राजनीति में धर्म का प्रवेश,वंशवाद की राजसी राजनिति जैसे स्तम्भों को पाठक काफी दिलचस्पी से पढतें है। जबकि राजेश शर्मा खुद अपने परिचय में लिखते हैं कि "मै एक सतत् विद्यार्थी हूं" और अभी तो हम चलना सीख रहे है..... शैलेश तिवारी

Related Articles

Back to top button