Blog

मध्यप्रदेश मे जिन किसानों की सोयाबीन फसल खराब हुई है सभी को ईमानदारी से मिलेगा मुआवजा- राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा

आयोजन

मध्यप्रदेश मे जिन किसानों की सोयाबीन फसल खराब हुई है सभी को ईमानदारी से मिलेगा मुआवजा- राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा

हाईलाइट्स

मंत्री श्री वर्मा बोले- बहन-बेटियां और माताएं स्वस्थ रहेंगी तो निश्चित ही परिवार समाज, प्रदेश और देश समृद्ध होगा,

राष्ट्र के निर्माण में महिलाओं का योगदान,

रक्तदान करने वाले नागरिक एवं स्वच्छताकर्मी हुए सम्मानित,

मंत्री श्री वर्मा ने आवास योजना एवं आयुष्मान योजना के हितग्राहियों को किए स्वीकृति पत्र वितरित

इछावर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में बतौर मुख्य अतिथि के शामिल हुए मंत्री वर्मा

इछावर(एमपी),19 सितम्बर 2025.                       एमपी मीडिया पॉइंट

मध्यप्रदेश के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा शुक्रवार को इछावर पहुंचे जहां उन्होंने सिविल अस्पताल में आयोजित “सेवा पखवाड़ा”, ” स्वस्थ नारी सशक्त” परिवार” अभियान,रक्तदान शिविर एवं पीएम मोदी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के भाग लिया।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में देश एवं प्रदेश का निरंतर विकास हो रहा है और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिल रहा है। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा जन भागीदारी, स्वच्छता, सेवा और जन कल्याणकारी कार्यक्रमों को व्यापक स्वरूप देने एवं नागरिकों में स्वच्छता, सेवा, स्वास्थ्य और सामुदायिक उत्तरदायित्व की भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सेवा पखवाड़ा एवं स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान संचालित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महिलाओं एवं किशोरियों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए सरकार द्वारा प्रदेश में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान संचालित किया जा रहा है।

राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि मनुष्य का जीवन सभी श्रेणियों में सर्वोच्च है और सेवा ही मानव का धर्म है। उन्होंने कहा कि जब हमारी माताओं और बहनें स्वस्थ रहेंगी तो निश्चित ही परिवार, समाज, प्रदेश और देश समृद्ध होगा। राष्ट्र के निर्माण में हमारी माताओं और बहनों का महत्वपूर्ण योगदान है, इसलिए हमारी सरकार द्वारा उन्हें स्वस्थ और सशक्त बनाने के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने सिविल अस्पताल इछावर में आयोजित स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण भी किया। इस स्वास्थ्य शिविर में 629 नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गईं। इसके साथ ही रक्तदान शिविर में 49 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि इछावर अस्पताल को प्राथमिक से सामुदायिक फिर सिविल तक लेकर गए हैं तो शीघ्र ही स्टाफ की कमी भी दूर की जाएगी चाहे लोकल लेबल पर ही करना पड़े। उन्होंने कहा कि जिन किसानों की सोयाबीन फसल खराब हुई है या हो रही है उन्हें सरकार ईमानदारी मुआवजा प्रदान करेगी। इस पर हमारी सरकार भावी योजना तैयार कर रही है। सरकार की कोशिश है कि जिन किसानों की सोयाबीन फसल खराब हुई है उनमें से एक भी व्यक्ति मुआवजे से वंचित ना रह जाए।

इस अवसर पर कार्यक्रम में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष कैलाश सुराना, नगर परिषद अध्यक्ष देवेंद्र वर्मा, जनपद अध्यक्ष जगदीश वर्मा, भूपेंद्र सिंह सिसोदिया, एसडीएम श्रीमती स्वाति मिश्रा, सीएमएचओ डॉ सुधीर डेहरिया,बीएमओ डॉ बीबी शर्मा,सीबीएमओ डॉ अंकित चांडक सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं नागरिक उपस्थित थे।

राजेश शर्मा

राजेश शर्मा मप्र से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के हिंदी दैनिक अख़बारों- दैनिक भास्कर नवभारत, नईदुनिया,दैनिक जागरण,पत्रिका,मुंबई से प्रकाशित धर्मयुग, दिनमान के पत्रकार रहे, करीब पांच शीर्ष इलेक्ट्रॉनिक चैनलों में भी बतौर रिपोर्टर के हाथ आजमाए। वर्तमान मे 'एमपी मीडिया पॉइंट' वेब मीडिया एवं यूट्यूब चैनल के प्रधान संपादक पद पर कार्यरत हैं। आप इतिहासकार भी है। श्री शर्मा द्वारा लिखित "पूर्वकालिक इछावर की परिक्रमा" इतिहास एवं शोध पर आधारित है। जो सीहोर जिले के संदर्भ में प्रकाशित पहली एवं बेहद लोकप्रिय एकमात्र पुस्तक में शुमार हैं। बीएससी(गणित) एवं एमए(राजनीति शास्त्र) मे स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने के पश्चात आध्यात्म की ओर रुख किए हुए है। उनके त्वरित टिप्पणियों,समसामयिक लेखों,व्यंगों एवं सम्पादकीय को काफी सराहा जाता है। सामाजिक विसंगतियों, राजनीति में धर्म का प्रवेश,वंशवाद की राजसी राजनिति जैसे स्तम्भों को पाठक काफी दिलचस्पी से पढतें है। जबकि राजेश शर्मा खुद अपने परिचय में लिखते हैं कि "मै एक सतत् विद्यार्थी हूं" और अभी तो हम चलना सीख रहे है..... शैलेश तिवारी

Related Articles

Back to top button