Blog

इछावर : मरने के बाद भी चेन नहीं दातार नगरवासियों को, शव का अंतिम सफर भी ट्रेक्टर-ट्राली से श्मशान तक….

मरने के बाद की वेदना...अंतिम सफर में भी चेन नहीं

मरने के बाद भी चेन नहीं दातार नगरवासियों को, शव का अंतिम सफर भी ट्रेक्टर-ट्राली से श्मशान तक….

दातार नगर में श्मशान का रास्ता बंद ट्रैक्टर-टॉली मेंं ले जाने पड़ रहे शव,3 किमी दूर श्मशान, शर्मसार हैं सब लेकिन प्रशासन “पखवाड़े” मनाने और “अभियान” चलाने में व्यस्त

इछावर, 15 सितंबर 2025
विजय मालवीय

इछावर तहसील के नयापुरा ग्राम पंचायत के मोहल्लानुमा दातारनगर में आज एक युवक की मौत हो गई। उसके शव को श्मशान तक ले जाने के लिए ग्रामीणों को भारी परेशानी उठानी पड़ी क्योंकि श्मशान घाट के रास्ते पर डेढ़-दो फीट पानी भरा था। ऐसे में शव कहीं गिर न जाए। इसको लेकर शव को ट्रैक्टर-ट्रॉली से श्मशान तक पहुंचाया। वहीं ग्रामीण नंगे पांव पानी से गुजरे। इसके बाद ही शव का अंतिम संस्कार किया गया।

जानकारी के अनुसार दातार नगर निवासी घासीराम का लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया था लेकिन ग्रामीणों की चिंताएं बढ़ गई क्योंकि अंतिम यात्रा पैदल नहीं निकल सकती थी। श्मशान घाट तक जाने वाला रास्ता बंद था। और लगभग 3 किलोमीटर दूर उस पर डेढ़ से दो फीट तक बरसात का पानी भरा था।

दातारनगर से अंतिम यात्रा कच्चे रास्ते से होकर निकलती है। लोगों को रास्ते में जमा पानी भरा दिखाई दिया। अंतिम यात्रा को तुरंत रोक दिया गया क्योंकि आगे पैदल निकलना मुश्किल था। इसके बाद शव ले जाने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली मंगवाई गई। इसके बाद शव को ट्रॉली में रखा गया और श्मशान घाट पहुंचाया गया।

बताते चलें कि तहसील मुख्यालय से नयापुरा गांव महज 4 किलोमीटर दूर है। इस गांव का एक मोहल्ला दातारनगर है जो गांव से करीब 2-3 किलोमीटर दूर बसा है और इस मोहल्ले की आबादी तकरीबन 300-350 है। दातारनगर नयापुरा का वह हिस्सा है जो उपेक्षाओं का दशकों से हिस्सा बना हुआ है।

बात करें विधानसभा चुनाव 2023 की तो यहां के ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को लेकर मतदान का बहिष्कार किया था। तब लोगों का कहना था कि गांव से दातार नगर तक जाने का लगभग 3 किलोमीटर के रास्ते पर अब तक सड़क नहीं बनी है। ना ही नजदीक श्मशान है। जिसको लेकर चुनाव का बहिष्कार भी ग्रामीणों ने किया था। उसे दौरान प्रशासन ने वहां पहुंचकर उनको आश्वासन दिया था। कि जल्द ही रोड और श्मशान बना दिया जाएगा। लेकिन ग्रामीणों का आरोप है, कि सरकार और शासन प्रशासन अब तक हमारी सुध लेने नहीं आए।

ग्राम पंचायत नयापुरा के सरपंच रूप सिंह ठाकुर का कहना है कि सड़क निर्माण का प्रस्ताव बनाकर आगे भेज दिया गया है। मंजूरी मिलते ही काम शुरु कर दिया जाएगा।

राजेश शर्मा

राजेश शर्मा मप्र से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के हिंदी दैनिक अख़बारों- दैनिक भास्कर नवभारत, नईदुनिया,दैनिक जागरण,पत्रिका,मुंबई से प्रकाशित धर्मयुग, दिनमान के पत्रकार रहे, करीब पांच शीर्ष इलेक्ट्रॉनिक चैनलों में भी बतौर रिपोर्टर के हाथ आजमाए। वर्तमान मे 'एमपी मीडिया पॉइंट' वेब मीडिया एवं यूट्यूब चैनल के प्रधान संपादक पद पर कार्यरत हैं। आप इतिहासकार भी है। श्री शर्मा द्वारा लिखित "पूर्वकालिक इछावर की परिक्रमा" इतिहास एवं शोध पर आधारित है। जो सीहोर जिले के संदर्भ में प्रकाशित पहली एवं बेहद लोकप्रिय एकमात्र पुस्तक में शुमार हैं। बीएससी(गणित) एवं एमए(राजनीति शास्त्र) मे स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने के पश्चात आध्यात्म की ओर रुख किए हुए है। उनके त्वरित टिप्पणियों,समसामयिक लेखों,व्यंगों एवं सम्पादकीय को काफी सराहा जाता है। सामाजिक विसंगतियों, राजनीति में धर्म का प्रवेश,वंशवाद की राजसी राजनिति जैसे स्तम्भों को पाठक काफी दिलचस्पी से पढतें है। जबकि राजेश शर्मा खुद अपने परिचय में लिखते हैं कि "मै एक सतत् विद्यार्थी हूं" और अभी तो हम चलना सीख रहे है..... शैलेश तिवारी

Related Articles

Back to top button