Blog

राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने इछावर मे ली महत्वपूर्ण बैठकें, धार्मिक-सामाजिक कार्यक्रमों में भी हुए सम्मलित

इछावर

राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने इछावर मे ली महत्वपूर्ण बैठकें, धार्मिक-सामाजिक कार्यक्रमों में भी हुए सम्मलित

इछावर, 04 सितंबर, 2025
एमपी मीडिया पॉइंट

राजस्‍व मंत्री करण सिंह वर्मा ने इछावर तहसील कार्यालय में बैठक आयोजित कर राजस्‍व विभाग के कार्यों एवं गतिविधियों की समीक्षा की। बैठक में राजस्‍व मंत्री श्री वर्मा ने अधिकारियों से राजस्व संबंधी कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आमजन को उनके राजस्‍व संबंधी कार्यों में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। उन्‍होंने अधिकारियों से कहा कि जब भी कोई शिकायतकर्ता या नागरिक आपसे मिलने आता है तो उससे आत्‍मीयता से मिलें और उसकी बात को पूरी संवेदनशीलता के साथ सुनें तथा समाधान करें। प्रत्येक अधिकारी-कर्मचारियों का दायित्व है कि वह समयसीमा में नागरिकों की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करे। उन्‍होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि ग्रामीण अंचलों तक शासन की योजनाओं का लाभ समय पर पहुँचे और जनता को पारदर्शी प्रशासन मिले।

बैठक में उन्होंने नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन और भूमि विवाद सहित सभी राजस्‍व प्रकरणों को समय सीमा में निराकृत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिकायतों का त्वरित निराकरण करना एक अधिकारी की कार्यकुशलता को दर्शाता है। उन्‍होंने कहा कि शिकायतों के निराकरण में कहीं भी अनावश्यक विलंब पाया गया तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि फील्ड में पदस्थ पटवारियों की यह जिम्मेदारी है कि वे नियमित रूप से ग्रामों का भ्रमण करें और नागरिकों की राजस्‍व संबंधी समस्याओं को सुनें। उन्होंने निर्देश दिए कि किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, सीएम किसान कल्‍याण योजना और सरकार की अन्य राजस्व संबंधी योजनाओं का लाभ दिलाया जाए।

जनपद पंचायत इछावर सभा कक्ष में आयोजित बैठक के दौरान मंत्री श्री वर्मा ने सरपंच एवं सचिव को बताया सरकारी योजनाओं की रीढ़

ग्रामीण विकास कार्यों की सुचारू प्रगति और पंचायतों की जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए राजस्‍व मंत्री करण सिंह वर्मा की अध्‍यक्षता में इछावर जनपद पंचायत कार्यालय में सरपंच, पंचायत सचिव और जनपद पंचायत अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मंत्री श्री वर्मा ने पंचायतों में चल रही योजनाओं की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्‍होंने कहा कि सरपंच और पंचायत सचिव गांव की रीढ़ हैं। उनकी सक्रियता और संवेदनशीलता से ही विकास कार्य धरातल पर उतरते हैं। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्‍यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्‍व में देश एवं प्रदेश में तेजी से विकास हो रहा है। हम सभी को अपने गांव, जिले, प्रदेश और देश के विकास के लिए अपनी जिम्मेदारी का गंभीरता से निर्वहन करना चाहिए।

उन्‍होंने कहा कि शासन की सभी योजनाओं का लाभ सभी पात्र व्‍यक्तियों तक पूरी पारदर्शिता और समयबद्धता से पहुंचे। किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में उन्‍होंने ने ग्रामीण क्षेत्र के सभी पात्र नागरिकों को आयुष्‍मान योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, जल जीवन मिशन और अन्य ग्रामीण योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने सरपंचों और सचिवों से कहा कि सभी योजनाओं का लाभ सभी पात्र व्‍यक्तियों तक पहुँचे और ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने पंचायत स्तर पर होने वाले निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढ़ंग से समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्‍होंने कहा कि सभी गांवों को पक्‍की सड़को से जोड़ा जाएगा। उन्‍होंने कहा कि जिले के 11 अस्‍पतालों को आयुष्मान योजना के तहत इंपेनल किया गया है, अब जिला कोई भी गरीब व्‍यक्ति बिना इलाज के नही रहेगा। इस दौरान सीएमएचओ डॉ सुधीर डेहरिया ने आयुष्‍मान योजना के बारे में विस्‍तार से जानकारी। उन्‍होंने यह भी बताया कि अब नागरिक वॉट्सएप चैटबॉट के माध्‍यम से स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की किसी भी योजना की जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं।

बैठक में राजस्‍व मंत्री श्री वर्मा ने सभी को आश्वस्त किया कि पंचायतों को मजबूत बनाने और संसाधन उपलब्ध कराने में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी। उन्होंने कहा कि सभी सरपंच, सचिव एवं अधिकारी संवेदनशीलता और जिम्मेदारी के साथ अपनी भूमिका निभाएँ, ताकि गांवों को विकास की नई दिशा मिल सके। बैठक के पश्‍चात उन्‍होंने आम नागरिकों से भेंट कर उनकी समस्‍यांए सुनी और निराकरण के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं जिला उपाध्यक्ष कैलाश सुराणा, एसडीएम श्रीमती स्‍वाति मिश्रा, जनपद सीईओ रूषाली पोरस, जनपद अध्यक्ष जगदीश वर्मा सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

राजस्व मंत्री पहुंचे धार्मिक आयोजन में

राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ग्राम खेरी में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि धर्म हमे सदमार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि धर्म के मार्ग पर चलकर मानव सेवा और दीन दुखियों की सेवा से बड़ा कोई पुण्य नहीं है। राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि जीवन में व्यक्ति को हमेशा बगैर किसी लालच और बिना किसी ईर्ष्या के अपने कर्म को निर्विकार भाव से करना चाहिए।

राजेश शर्मा

राजेश शर्मा मप्र से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के हिंदी दैनिक अख़बारों- दैनिक भास्कर नवभारत, नईदुनिया,दैनिक जागरण,पत्रिका,मुंबई से प्रकाशित धर्मयुग, दिनमान के पत्रकार रहे, करीब पांच शीर्ष इलेक्ट्रॉनिक चैनलों में भी बतौर रिपोर्टर के हाथ आजमाए। वर्तमान मे 'एमपी मीडिया पॉइंट' वेब मीडिया एवं यूट्यूब चैनल के प्रधान संपादक पद पर कार्यरत हैं। आप इतिहासकार भी है। श्री शर्मा द्वारा लिखित "पूर्वकालिक इछावर की परिक्रमा" इतिहास एवं शोध पर आधारित है। जो सीहोर जिले के संदर्भ में प्रकाशित पहली एवं बेहद लोकप्रिय एकमात्र पुस्तक में शुमार हैं। बीएससी(गणित) एवं एमए(राजनीति शास्त्र) मे स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने के पश्चात आध्यात्म की ओर रुख किए हुए है। उनके त्वरित टिप्पणियों,समसामयिक लेखों,व्यंगों एवं सम्पादकीय को काफी सराहा जाता है। सामाजिक विसंगतियों, राजनीति में धर्म का प्रवेश,वंशवाद की राजसी राजनिति जैसे स्तम्भों को पाठक काफी दिलचस्पी से पढतें है। जबकि राजेश शर्मा खुद अपने परिचय में लिखते हैं कि "मै एक सतत् विद्यार्थी हूं" और अभी तो हम चलना सीख रहे है..... शैलेश तिवारी

Related Articles

Back to top button