इछावर : हमारी सरकार का सौभाग्य है कि बुजुर्गों को तीर्थ दर्शन से धर्मलाभ पहुंचा रही है- नपं अध्यक्ष देवेंद्र वर्मा
आयोजन

हमारी सरकार का सौभाग्य है कि बुजुर्गों को तीर्थ दर्शन से धर्मलाभ पहुंचा रही है- नपं अध्यक्ष देवेंद्र वर्मा
इछावर, 13 अगस्त 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
धर्म और संस्कृति की सरकार भाजपा सरकार है। जितनी भी योजनाओं का भाजपा सरकार के कार्यकाल में क्रियांवयन हुआ उसमें मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना भी अपना महत्वपूर्ण स्थान रखती है।
उक्त बात नगर परिषद इछावर अध्यक्ष देवेंद्र वर्मा ने कही। वह नगर परिषद के सभा कक्ष में आयोजित तीर्थ दर्शन प्रस्थान कार्यक्रम में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि,मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष हजारों की संख्या में श्रद्धालु मध्यप्रदेश से देश भर के तीर्थस्थानों के दर्शन लाभ यात्रा पर जाते हैं।
उसी क्रम में इछावर विधायक एवं राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा के मार्गदर्शन में लगातार हमारे नगर से भी तीर्थ यात्री तीर्थ दर्शन यात्रा के लिए प्रस्थान करते हैं।आज मुझे वाराणसी एवं अयोध्या की यात्रा पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों के स्वागत का मंगल अवसर प्राप्त हुआ है जिसे पाकर में धन्य हूं।
अध्यक्ष श्री वर्मा ने सभी तीर्थ यात्रियों को पुष्पोपहार भेंट कर उनकी यात्रा सफल होने की कामना की।
इस अवसर पर नगर परिषद के पार्षदगण,गणमान्य नागरिक एवं परिषद का समूचा स्टाफ मौजूद था।