इछावर(एमपी) : राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा मोटरसाइकिल से शामिल हुए तिरंगा यात्रा में…
तिरंगा यात्रा इछावर

राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा मोटरसाइकिल से शामिल हुए तिरंगा यात्रा में…
इछावर(एमपी), 13 अगस्त 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
झलकियां
भारत माता की जयघोषों के साथ निकली भव्य तिरंगा यात्रा,
अस्पताल चौराहा से शुरु होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होकर आजाद चौक पहुंची तिरंगा यात्रा,
राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा बुलेट मोटरसाइकिल से शामिल हुए तिरंगा यात्रा में, पुलिस आफिसर ने मुहैया कराई बुलेट मोटरसाइकिल, मंत्री वर्मा फर्स्ट गियर डालने के बाद नहीं रुके कहीं, कैलाश सुराना ने मोटरसाइकिल स्टार्ट कराने में मंत्री वर्मा की मदद,
भाजपा जिला उपाध्यक्ष कैलाश सुराना,नगर परिषद अध्यक्ष देवेंद्र वर्मा “भूरा”, युवा नेता विष्णु वर्मा सहित अनेक नेतागण,गणमान्य नागरिक,अधिकारी,व्यापारी एवं शासकीय,अशासकीय कर्मचारीगण विशेष रुप से शामिल रहे।
राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने आजाद चौक में उपस्थितों को संबोधित करते हुए कहा कि- हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता होना अत्यंत आवश्यक है। यह हमारी ” देशभक्ति” का प्रतीक है।
आजाद चौक में ही रैली का समापन हुआ।