
उत्तर काशी में सब कुछ
उलट-पुलट……..
मीडिया रिपोर्ट
05 अगस्त 2025
उत्तराखण्ड के उत्तर काशी में आज का दिन अमंगलकारी साबित हो रहा है। जिधर नज़र जा रही है वहीं पर तबाही का मंज़र सामने आ रहा है। हैलिपेड तक बह जाने की खबर है। अब तक 4 व्यक्तियों के मौत की पुष्टि हो चुकी है जबकि 50 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस बाढ़ से पवित्र गंगोत्री धाम का सभी सड़क संपर्क टूट गया है. इस आपदा के कारण पानी और मलबे का एक ऐसा सैलाब उमड़ पड़ा जिससे पूरा इलाका जलमग्न हो गया और कई एजेंसियां इमरजेंसी हेल्प के लिए भेजी गई हैं.
लोग बता रहे हैं कि हमने पहले कभी ऐसी तबाही नहीं देखी जिसमे होटलों से लेकर बाज़ारों तक सब कुछ तबाह हो गया है।
हरी शिला पर्वत स्थित सात ताल इलाके से खीर गंगा आती है, जहां से बादल फटा है. दाहिने तरफ़ धराली इलाका है, बाएं तरफ़ हर्षिल का तेल गाट में आर्मी कैम्प है. इस हादसे के समय धराली में स्थानीय और यात्रियों को मिलाकर 200 से ज्यादा लोग मौजूद थे।
आर्मी कैंप भी इसकी चपेट में आया, यहां पर आर्मी मेस और कैफे है. कई जवानों के हादसे में लापता होने की आशंका है. हर्षिल में सेना की 14 राजरिफ़ यूनिट की तैनाती है. इसके अलावा उत्तरकाशी से 18 किमी दूर नेतला में भी लैंड स्लाइड आने से धराली तक नहीं पहुंचा जा सकता है।
हर्षिल में नदी के किनारे बना हैलीपैड भी बह गया है।भारी बारिश की वजह से हेलीकॉप्टर से राहत और बचाव का कार्य भी अवरुद्ध हो गया है।