
सीहोर : जिला कृषि आदान विक्रेता संघ कल कलेक्टर को सौंपेगा ज्ञापन
सीहोर, 29 जुलाई 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
सीहोर में कल बुधवार 30 जुलाई को सभी आदान विक्रेतागण राजाभोज गार्डन, भोपाल नाका पर एकत्रित होंगे।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए संघ के जिला कार्यवाहक अध्यक्ष सुनील राठी ने बताया कि सीहोर जिले के करीब 400 आदान व्यापारी अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर राजाभोज गार्डन से चलकर कलेक्टर कार्यालय पहुंच ज्ञापन सौंपेंगे।
कल 30 जुलाई को सभी आदान विक्रेताओं की दुकानें बंद रहेंगी।
कल ही आदान विक्रेता संघ अध्यक्ष पद चुनाव भी संपन्न होंगे।