आष्टा : पटाखे फोड़ने वाली बुलेट पर ₹12,000/- का जुर्माना, विगत एक माह में चौथी मोडिफाइड साइलेंसर बुलेट जप्त
अदालत का दंड

पटाखे फोड़ने वाली बुलेट पर ₹12,000/- का जुर्माना,
विगत एक माह में चौथी मोडिफाइड साइलेंसर बुलेट जप्त
आष्टा(एमपी), 23 जुलाई 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
आष्टा पुलिस द्वारा यातायात नियमों के उल्लंघन पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए दिनांक 10 जुलाई 2025 को एक बुलेट मोटरसाइकिल (क्रमांक एमपी 37 जेडसी 0591) को जप्त किया गया। जांच में पाया गया कि उक्त वाहन में अवैध रूप से मॉडिफाइड साइलेंसर (पटाखे जैसी आवाज करने वाला साइलेंसर) लगाया गया था, जिससे शहर में ध्वनि प्रदूषण फैल रहा था और आमजन में भय एवं अशांति की स्थिति उत्पन्न हो रही थी।
वाहन का चालक नाबालिग पाया गया। इस कारण मोटरसाइकिल स्वामी राजेन्द्र पिता सवाईमल जैन निवासी अंजनी नगर, आष्टा के विरुद्ध मोटर व्हीकल अधिनियम की विभिन्न धाराओं में चालानी कार्रवाई की गई।
थाना प्रभारी गिरीश दुबे के निर्देशन में की गई त्वरित कार्रवाई के तहत मोटरसाइकिल को जप्त कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। आज दिनांक 23 जुलाई 2025 को न्यायालय द्वारा वाहन स्वामी पर ₹12,000/- का जुर्माना आरोपित कर वसूल किया गया।
गौरतलब है कि विगत एक माह में थाना आष्टा द्वारा मॉडिफाइड साइलेंसर लगी कुल 04 बुलेट मोटरसाइकिलों के विरुद्ध न्यायिक कार्रवाई की गई है, जो निरंतर जारी है।