Blog

दरिंदगी ने की हद पार, नाबलिग से किया चार लोगों ने बलात्कार

ओडिसा में हुआ अमानवीय कृत्य

दरिंदगी ने की हद पार, नाबलिग से किया चार लोगों ने बलात्कार

मल्कान गिरी(ओडिसा),22 जुलाई 2025
मीडिया रिपोर्ट

महिला उत्पीड़न के समाचार लगातार मिल रहे हैं चाहे कोई सा भी प्रांत हो। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बर्थडे पार्टी से लौट रही एक नाबालिग के साथ चार लोगों ने मुंह काला किया। इससे भी चौंकाने वाली बात ये है कि यह अमानवीय काम दो अलग-अलग जगहों पर अंजाम दिया गया।

इस पूरे मामले का खुलासा मल्कानगिरी के पुलिस अधीक्षक विनोद पाटिल एच ने मंगलवार को किया। उन्होंने बताया कि शुरुआत में इसे बलात्कार का मामला माना जा रहा था, लेकिन पुलिस की गहरी जांच के बाद पता चला कि यह सामूहिक बलात्कार का मामला है।

6 घंटे के अंदर आरोपी गिरफ्तार

मलकानगिरी के एसपी ने कहा,”मलकानगिरी टाऊन थाने में 363/25 और 364/25 के नंबर से दुष्कर्म के शिकायत दर्ज हुई थी। मामले में शामिल सभी आरोपियों को 6 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रोफेशनल तरीके से जांच होगी। हमारी कोशिश यह रहेगी कि जल्द ही चार्जशीट फाइल हो जाए। सभी आरोपियों को जल्द ही कोर्ट फॉरवर्ड भी कर दिया जाएगा।केस नंबर 363 के अनुसार मलकानगिरी शहर से लगभग 10/15 किलोमीटर दूर एक सुनसान जगह पर एक ट्रक ड्राइवर ने एक नाबालिग लड़की का दुष्कर्म किया था। केस नंबर 364 के अनुसार ट्रक ड्राइवर से पहले 3 और लोगों ने पीड़िता के साथ मलकानगिरी टाऊन इलाके में गैंगरेप किया था । कुल 4 लोग जो इन मामलों में शामिल थे उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।”

सहेली की जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने गई थी पीड़िता

दरअसल यह भयावह घटना रविवार शाम को हुई, जब नाबालिग लड़की अपनी एक सहेली की जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने गई थी। पार्टी से लौटते समय, उसे तीन लोगों ने किडनैप कर लिया। किडनैप करने के बाद, आरोपी उसे मल्कानगिरी शहर से लगभग 10 से 15 किलोमीटर दूर एक सुनसान जगह पर ले गए। यहां, तीनों आरोपियों ने लड़की को यातनाएँ दीं और बारी-बारी से उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। यह उस बच्ची के लिए एक बुरे सपने से कम नहीं था।

बचने के लिए ट्रक ड्राइवर से मांगी मदद तो उसने भी किया रेप

किसी तरह अपनी जान बचाने के लिए, नाबालिग लड़की उस पहली जगह से भाग निकलने में कामयाब रही। लेकिन उसकी मुसीबतें यहीं खत्म नहीं हुईं। मल्कानगिरी शहर के बाहरी इलाके के पास, उसकी मुलाकात एक ट्रक चालक से हुई। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि उस ट्रक ड्राइवर ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया। उसी वक्त किस्मत से, कुछ स्थानीय लोगों ने उस नाबालिग लड़की को ट्रक चालक के साथ संदिग्ध हालत में देखा। उनकी सूझबूझ और मदद से पीड़ित लड़की की जान बची। इस तरह, नाबालिग लड़की को अलग-अलग और बार-बार अमानवीय यातनाओं और यौन उत्पीड़न का सामना करना पड़ा।

पुलिस बोली- पीड़िता को मिलेगा न्याय

इस जघन्य अपराध की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। तेज और गहन जांच के बाद, पुलिस ने इस घिनौने अपराध में शामिल सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना ने पूरे ओडिशा और खासकर मल्कानगिरी में जनता में भारी आक्रोश पैदा कर दिया है। हर तरफ से इस मामले में त्वरित सुनवाई चलाने और आरोपियों को कठोर दंड देने की मांग उठ रही है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि इस मामले की पूरी और गहन जांच की जाएगी और पीड़ित को हर हाल में न्याय दिलाया जाएगा। यह घटना समाज में महिलाओं और खासकर नाबालिगों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

राजेश शर्मा

राजेश शर्मा मप्र से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के हिंदी दैनिक अख़बारों- दैनिक भास्कर नवभारत, नईदुनिया,दैनिक जागरण,पत्रिका,मुंबई से प्रकाशित धर्मयुग, दिनमान के पत्रकार रहे, करीब पांच शीर्ष इलेक्ट्रॉनिक चैनलों में भी बतौर रिपोर्टर के हाथ आजमाए। वर्तमान मे 'एमपी मीडिया पॉइंट' वेब मीडिया एवं यूट्यूब चैनल के प्रधान संपादक पद पर कार्यरत हैं। आप इतिहासकार भी है। श्री शर्मा द्वारा लिखित "पूर्वकालिक इछावर की परिक्रमा" इतिहास एवं शोध पर आधारित है। जो सीहोर जिले के संदर्भ में प्रकाशित पहली एवं बेहद लोकप्रिय एकमात्र पुस्तक में शुमार हैं। बीएससी(गणित) एवं एमए(राजनीति शास्त्र) मे स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने के पश्चात आध्यात्म की ओर रुख किए हुए है। उनके त्वरित टिप्पणियों,समसामयिक लेखों,व्यंगों एवं सम्पादकीय को काफी सराहा जाता है। सामाजिक विसंगतियों, राजनीति में धर्म का प्रवेश,वंशवाद की राजसी राजनिति जैसे स्तम्भों को पाठक काफी दिलचस्पी से पढतें है। जबकि राजेश शर्मा खुद अपने परिचय में लिखते हैं कि "मै एक सतत् विद्यार्थी हूं" और अभी तो हम चलना सीख रहे है..... शैलेश तिवारी

Related Articles

Back to top button