आखिर पुलिस के हत्थे चढ़ा भू-माफिया,भेजा जेल- 13 लोगों को सपड़ने के बाद,रिटायर आर्मी पर्सन को फिर बेच दी थी कृषि भूमि, अन्य आरोपियों की तलाश जारी
सत्य मेव जयते

आखिर पुलिस के हत्थे चढ़ा भू-माफिया,भेजा जेल-
13 लोगों को सपड़ने के बाद,रिटायर आर्मी पर्सन को फिर बेच दी थी कृषि भूमि,
अन्य आरोपियों की तलाश जारी
सीहोर,19 जुलाई 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
13 किसानों को बेची जमीन दोबारा बेचने वाले जमीन धोखाधड़ी के भू-माफिया को पुलिस ने पकड़ा और भेजा जेल,
जमीन धोखाधड़ी के भू-माफिया ग्राम बरखेड़ी निवासी एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपी करीब एक साल से पुलिस से बचता फिर रहा था। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में प्रस्तुत किया, जहां से एक दिन की पीआर के बाद उसे जेल भिजवा दिया गया।
कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम बरखेड़ी में पहले से बिक चुकी जमीन को दोबारा बेचने और रजिस्ट्री कराने के मामले में कोतवाली पुलिस ने करीब एक साल पहले पूर्व नायब तहसीलदार, पटवारी समेत सात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण कायम किया था।
ग्राम बरखेड़ी निवासी भू-माफिया महेश शर्मा ने भारतीय रक्षा विभाग (मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस) से रिटायर्ड आर्मीमैन और कृषक बैरागढ़ निवासी विश्वदेव शर्मा को वर्ष 2017-18 में गांव बरखेड़ी में जमीन बेची थी। जबकि उक्त जमीन पूर्व में भी भोपाल की एक महिला को बेची जा चुकी थी।
जिसे धोखाधड़ी से दोबारा बेच दिया गया था। इस मामले की शिकायत होने पर प्रशासन की जांच में बरखेड़ी के भू-माफिया गिरोह ने 13 किसानों को पहले से बेची हुई जमीन दोबारा बेचना सामने आया था।
इस मामले में जांच उपरांत तत्कालीन एसडीएम नितिन कुमार टाले ने 12 दिसंबर 2023 को बरखेड़ी के जमीन विक्रेता महेश शर्मा सहित राजस्व विभाग के दोषी लोगों पर एफआईआर कराने के आदेश जारी किए थे।
एक वर्ष पूर्व कायम हुआ था धोखाधड़ी का मामला
करीब एक वर्ष पहले कोतवाली पुलिस ने तत्कालीन नायब तहसीलदार राजेन्द्र पंवार, पूर्व पटवारी स्व. शिवरानायण सोनगरा, भू-माफिया बरखेड़ी निवासी महेश शर्मा सहित सात लोगों पर धोखाधड़ी का प्रकरण कायम किया था।
कोतवाली थाना प्रभारी रविन्द्र यादव ने बताया कि पुलिस ने भू-माफिया महेश शर्मा को उसके घर से गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में प्रस्तुत किया। एक दिन की रिमांड के बाद उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।