Blog

सीहोर : प्रतिबंधित वाटरफॉल जाने वाले युवकों पर की गई चालानी कार्रवाई

कार्रवाई

प्रतिबंधित वाटरफॉल जाने वाले युवकों पर की गई चालानी कार्रवाई

सीहोर, 18 जुलाई, 2025
एमपी मीडिया पॉइंट

एक सप्ताह के अंदर घटित हुए दो हादसों (जिसमें 5 व्यक्तियों की मौत हुई थी) के बाद आखिरकार प्रशासन ने प्रतिबंधित वॉटर फालों पर पहुंचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की शुरुआत कर दी है।
ताजा मामले में आज शुक्रवार को पांच बाइक के चालान काटे गए।

सीहोर जिला प्रशासन द्वारा दिगंबर वाटरफॉल जाने पर प्रतिबंध लगाने के बावजूद भी वाटरफॉल गए युवकों की पांच बाइकों पर पुलिस द्वारा चालानी कार्रवाई की गई है।

बुधनी एसडीएम दिनेश सिंह तोमर ने बताया कि कलेक्टर बालागुरू के. द्वारा वर्षा ऋतु में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जिले के दिगंबर वाटरफॉल, अमरगढ़ वाटरफॉल, कालियादेव वाटरफॉल, बुधनी मिडघाट क्षेत्र, कोलार बांध क्षेत्र, झोलियपुर बैराज, नर्मदा तटीय सहित सभी जोखिमपूर्ण स्थानों पर जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। ताकि इन स्थानों पर होने वाली संभावित दुर्घटनाओं को रोका जा सके। प्रतिबंध का उल्लंघन कर इन स्थानों पर जाने वाले लोगों के विरूद्ध चालानी कार्रवाई की जा रही है।

बुधनी एसडीएम श्री तोमर ने सभी नागरिकों से बांध, तालाब, झरनों सहित अन्य जोखिमपूर्ण स्थानों पर नहीं जाने की अपील करते हुए कहा है कि नागरिकों के जीवन की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए ही इन स्थानों पर सैलानियों का जाना प्रतिबंधित किया गया है, इन स्थानों पर जाकर अपने जीवन को जोखिम में न डालें।

Related Articles

Back to top button