Blog

सीहोर : 18 लाख रुपये की साइबर बैंकिंग धोखाधड़ी का पर्दाफाश, आरोपी गाजियाबाद (उ.प्र.) से गिरफ्तार, ₹17.90 लाख नगद समेत कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जप्‍त

क्राइम

18 लाख रुपये की साइबर बैंकिंग धोखाधड़ी का पर्दाफाश,
आरोपी गाजियाबाद (उ.प्र.) से गिरफ्तार,
₹17.90 लाख नगद समेत कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जप्‍त

सीहोर(एमपी), 16 जुलाई 2025
एमपी मीडिया पॉइंट

फरियादी ओेमप्रकाश निवासी बिलकिसगंज से होम लोन की सब्सिडी के नाम पर करीब ₹18 लाख की साइबर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गाजियाबाद उ.प्र. से गिरफ्तार कर लिया गया है।

जानकारी अनुसार घटना दिनांक 01 जून 2025 को फरियादी ओमप्रकाश पिता मदनलाल तिवारी उम्र- 52 वर्ष निवासी बिलकिसगंज ने उपस्थित थाना आकर रिपोर्ट किया कि मेरे पास फरवरी 2025 में मोन. 9811685386 से मोबाइल न. 9575349840 पर फोन कॉल आया, जिसने मुझे बताया कि मैं दिल्ली से बोल रहा हुँ, आपकी होम लोन की 2,67,119/- रुपये की सब्सिडी आनी है, जिसके लिए आपको पहले एक्सिस बैंक में खाता खुलवाना पड़ेगा, जिसमें आपकी सब्सिटी के पैसे आएंगे व लोन भी लेना पड़ेगा और आपके सभी डॉक्यूमेंड मेरे पास व्हट्सएप न. पर भेज दो।

फिर मैंने अपना आधार कार्ड,पेन कार्ड, एस.बी.आई. बैंक कि पास बुक कि फोटो अपने मोबाईल से उसके व्हट्सएप पर भेज दिए फिर मैंने एचडीएफसी बैंक शाखा सीहोर से रुपये का लोन दिनाँक 31मार्च 2025 को लिया था जो मैरे एसबीआई बैंक खाता में क्रेडिट हुआ था । जिसके बाद कॉलर ने मुझसे लोन के पैसे एक्सिस बैंक खाते में डालने को बोला मैने लोन के पैसे दिनाँक 02 अप्रैल 2025 को रुपये एक्सिस बैंक में मेरे एसबीआई बैंक शाखा बिलकिसगंज से मार्फत आरटीजीएस ट्रांसफर कर दिए, उसके बाद मैंने दिनाँक 24 अप्रैल 2025 को और रुपये इसी तरह ट्रांसफर किए उसके बाद 02 मई 2025 को फिर रुपये इसी तरह ट्रांसफर किए फिर इसी तरह कुल 17,97449.55 रुपये आरोपी द्वारा मेरे खाते से किसी अन्य खाते मे ट्रांसफर कर मेरे साथ करीब 18 लाख रूपये की धोखाधड़ी कर ली गई जिसके बाद मैने थाना बिलकिसगंज मे रिपोर्ट किया जिस पर बिलकिसगंज पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 71/2025 धारा 318(4), 338,336(3), 340(2) बीएनएस पंजीबद्ध किया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्‍ला द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्रीमती सुनिता रावत एवं एसडीओपी सीहोर सुश्री पूजा शर्मा के मागर्दर्शन थाना प्रभारी उप निरीक्षक संदीप मीणा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई ।
• तकनीकी एवं भौतिक साक्ष्य को एकत्रित कर सूक्ष्मता से निरीक्षण करने पर पता चला कि आरोपी गाजियाबाद उ.प्र. से घटना को अंजाम दिया है, जिस पर उनि सलीम खान के नेतृत्व मे एक टीम को दिल्ली गाजियाबाद भेजा गया जिसने अपराध धारा सदर का आरोपी अफजल पिता स्व मोहम्मद इलाही उम्र 32 साल निवासी यमुना विहार थाना भजनपुरा दिल्ली को पकडा जिसकी तलाशी लेने पर संदिग्ध के पास से 09 मोबाइल 10 सिम कार्ड , 13 एटीएम कार्ड एवं एक लेपटाप मिला उक्त आरोपी से अपराध के संबंध मे पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय प्रस्तुत किया, न्यायालय सीहोर से आरोपी का पुलिस रिमाण्ड लिया गया दौराने पी.आर. आरोपी से प्रकरण मे किया गया फ्रॉड की राशि कुल 17,90,000 रूपये एवं अन्य 2 एटीएम कार्ड जप्त किये गये।

यह जप्त की गई सामग्री

₹17,90,000 नगद , 01 लेपटॉप , 09 मोबाइल फ़ोन, 10 सिम कार्ड , 15 एटीएम कार्ड

गिरफ्तार आरोपी :-
अफजल पिता स्व. मोहम्मद इलाही उम्र 32 वर्ष, निवासी यमुना विहार, दिल्ली

इस सराहनीय कार्यवाही में विशेष योगदान रहा:-
थाना प्रभारी उपनिरीक्षक संदीप मीणा, उप निरीक्षक सलीम खान, आरक्षक अर्पण कुल्हारे, आनंद मीणा , साइबर सेल प्र.आर. सुशील, शैलेन्द्र, अभिषेक, अर्पित,एवं तरुण का।

Related Articles

Back to top button