Blog

भैरुंदा ; समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए हरदा जिले से लाया जा रहा 900 बोरी मूंग जब्त

अवैध परिवहन...

भैरुंदा ; समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए हरदा जिले से लाया जा रहा 900 बोरी मूंग जब्त

भैरुंदा, 12 जुलाई, 2025
एमपी मीडिया पॉइंट

राजस्व विभाग एवं मंडी की टीम द्वारा भैरूंदा तहसील के ग्राम श्यामपुर में अवैध रूप से समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए लाया जा रहा है लगभग 900 बोरी मूंग जब्त किया गया।

भैरूंदा एसडीएम मदनसिंह रघुवंशी ने बताया कि हरदा जिले से अवैध रूप से समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए ट्रक में भरकर व्यापारी का यह मूंग सीहोर जिले में लाया जा रहा था, जिसे जब्त कर लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि सीहोर कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को जिले में समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए अवैध रूप से अन्य जिलों तथा जिले व्यापारियों से लाए जाने वाले मूंग को जब्त करने और संबंधितों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर बालागुरु के ने निर्देश दिए हैं इसकी रोकथाम के लिए चेकिंग की कार्यवाही की जाए, ताकि अन्य जिलों तथा जिले के व्यापारियों का मूंग समर्थन मूल्य पर विक्रय न हो सके।

Related Articles

Back to top button